भाजपा ने घोषित किये मण्डल चुनाव अधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत के आवास पर हुई कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में आये जिला चुनाव अधिकारी शिव ओंकार नाथ पचौरी ने मण्डल चुनाव अधिकारियों की घोषणा की।

विधानसभा चुनाव में मुहं की खा चुकी भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कोई कमी छोड़ना नहीं चाहती। जिसके चलते वह हर तरफ से चुनाव से पहले ही माहौल बनाने की तैयारी में जुट गयी है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत के आवास पर पहुंचे पार्टी के जिला चुनाव अधिकारी शिव ओंकारनाथ पचौरी ने मण्डल चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। जिसमें फर्रुखाबाद नगर का चुनाव अधिकारी भूदेव राजपूत के अलावा रामभरोसे चक को बनाया गया। वहीं छावनी मण्डल का चुनाव अधिकारी मीरा सिंह व ममता सक्सेना को बनाया गया। बढ़पुर पूर्वी के कुलदीप दुबे व बढ़पुर पश्चिम के रामरतन सिंह शाक्य, कमालगंज नगर के प्रदीप सक्सेना, कमालगंज ग्रामीण के हिमांशु गुप्ता, रजीपुर के सौरभ राठौर, जहानगंज के दिनेश कटियार, ज्योंता के मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, पिपरगांव के डी एस राठौर, मोहम्मदाबाद नगर की सुमन राठौर, मोहम्मदाबाद ग्रामीण के अशोक कटियार, नीवकरोरी के शैलेन्द्र वर्मा, सिरोली के सुशील शाक्य, अमृतपुर के प्रांशुदत्त द्विवेदी, सलेमपुर के भास्करदत्त द्विवेदी, चिलसरा के डा0 बी के गंगवार, कायमगंज नगर के सत्यपाल सिंह, कायमगंज ग्रामीण के अमर सिंह खटिक, शमशाबाद नगर की मिथलेश अग्रवाल, शमशाबाद ग्रामीण की सुनील रावत, सिवारा के लालाराम शाक्य, बरखेड़ा के आदेश अग्निहोत्री, कुआं खेड़ा के सुभाष वर्मा, पैथान के विनीत भारद्धाज, पिलखना के सुरेन्द्र कठेरिया, कंपिल नगर के मानसिंह पाल मण्डल चुनाव अधिकारी बनाये गये। इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी शिव आंेकारनाथ पचौरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।