फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद स्थित एक जन सुविधा केन्द्र संचालक के विरुद्व तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। केन्द्र संचालक के कब्जे से तहसीलदार व लेखपालों की मोहरें बरामद हुईं हैं।
जनता की सुविधा के लिए चलाये गये जन सुविधा केन्द्र के नाम पर कुछ लोग अब अवैध रूप से फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर रहे हैं। वहीं कुछ तो लेखपालों से साठगांठ कर धड़ल्ले से आम जनता का पैसा चूसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक जन सुविधा केन्द्र संचालक अमित यादव के गैर कानूनी तरीके से प्रमाणपत्र सेन्टर पर ही जारी करने की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने अचानक छापा मारकर केन्द्र से एक रजिस्टर के अलावा तहसीलदार, लेखपालों की मोहरें व प्रमाणपत्र बनाने वाले फार्म भी बरामद किये हैं। इस सम्बंध में कोतवाली मोहम्मदाबाद में केन्द्र संचालक अमित यादव के खिलाफ लिखित तहरीर दी गयी है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदाबाद ने बताया कि नायब तहसीलदार चूड़ामणि की ओर से दी गयी तहरीर प्राप्त हो गयी है। प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत कार्यवाही की जायेगी।