जनगणना में लापरवाही बरतने वाले प्रगणकों के खिलाफ होगी निलंबन की कार्यवाही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने विकास भवन में जनगणना कार्य की ब्लाकवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लाक की जनगणना एक सप्ताह में पूरी होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य हेतु बनाये गये सुपरवाइजरों का दायित्व है कि वह प्रतिदिन समीक्षा करें और देखें कि जनगणना कार्य में क्या कमी हो रही है। प्रत्येक प्रगणक प्रतिदिन अपने तैनाती क्षेत्र में जाये और कार्य करके दूसरे दिन डाटा वेस अपलोड कराये। संज्ञान में आया है कि कुछ कर्मचारियों ने सर्वे कार्य ठीक ढंग से नहीं किया है उनको चिन्हिंत किया जा रहा है और सूची तैयार करके कार्यवाही की जायेगी।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ प्रगणकों ने अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया है और न ही किसी प्रकार की जानकारी ही दी। ऐसे शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले प्रगणकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी और यदि उनमें सुधार नहीं आया तो निलम्बन की भी कार्यवाही की जायेगी। यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ सुपरवाइजरों ने सत्यापन कार्य नहीं किया उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में उपजिलाधिकारी कायमगंज आर के पटेल, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, परियोजना निदेशक डी आर डी ए रामकृत राम सहित खण्ड विकास अधिकारी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।