भैरव गैस एजेन्सी फर्रूखाबाद से कायमगंज में आपूर्ति शुरू

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): शहर की ध्वनि इण्डेन गैस एजेन्सी के दो सप्ताह से सील होने के कारण गैस सिलिंडरों के लिये तरस रहे उपभोक्ताओं ने आज राहत की सांस ली है। उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल एवं इण्डेन गैस के अधिकारियों ने क्षेत्र की जनता को राहत देने के लिए फर्रूखाबाद की भैरव इण्डेन गैस एजेन्सी से कायमगंज की आपूर्ति सम्बद्ध कर शुक्रवार को क्षेत्र मे गैस का वितरण चालू करा दिया।

गैस वितरण की सूचना मिलते ही लोग अपने-अपने खाली सिलेण्डर लेकर ध्वनि इण्डेन गैस के शोरूम पर आ गये। उपभोक्ताओं की भारी भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए कोतवाली पुलिस के एसएसआई राजेन्द्र सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि कल से गैस आपूर्ति एवं वितरण की नियमित व्यवस्था भैरव इण्डेन गैस एजेन्सी फर्रूखाबाद के द्वारा करा दी गयी है।