बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दो की मौत, पांच घायल

Uncategorized

फर्रुखाबादः पड़ोसी जनपद षाहजहंापुर के थाना अल्लागंज के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये और मौके पर एक बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। वही बाइक पर पीछे बैठी महिला की लोहिया अस्पताल लाते समय मौत हो गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक जलालाबाद अल्लागंज मार्ग पर प्लेटिना बाइक संख्या यूपी 74 एफ 7022 पर सवार होकर एक व्यक्ति महिला व दो बच्चों के साथ जलालाबाद से अल्लागंज की तरफ आ रहे थे। चार सवारियां होने के बावजूद भी बाइक के पीछे तकरीबन 30 किलो धान लदे हुए थे। अल्लागंज की तरफ से जलालाबाद की तरफ जा रही डीसीएम संख्या यूपी 25/9709 जब अल्लागंज थाना क्षेत्र के ग्राम चौरसिया के पास पहुंची तभी बाइक सवार व डीसीएम का आमना सामना हो गया। अचानक से बाइक अनियंत्रित हो गयी। जिसको बचाने के चक्कर में डीसीएम बाइक सवारों को रौंदते हुए तालाब में पलट गयी। डीसीएम के पलटने से बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं डीसीएम में बैठे 35 वर्षीय रवेन्द्र पुत्र सामंत, 18 वर्षीय महावीर पुत्र रामनाथ निवासी एलम नगर जलालाबाद, 30 वर्षीय वषरुद्दीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी धीरपुरा जलालाबाद, 20 वर्षीय मूला पुत्र विश्राम निवासी कटिउली अल्लागंज, 20 वर्षीय बृजमोहन पुत्र गिरवर निवासी महमदपुर, थाना मदनापुर के अलावा बाइक सवार अज्ञात महिला को गंभीर चोटें आयीं। डीसीएम पलटने की खबर सुनते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। आनन फानन में थाना अल्लागंज पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल लेकर आयी। जहां डाक्टरों ने बाइक सवार महिला को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को लोहिया अस्पताल में उपचार षुरू करा दिया गया।

इस सम्बंध में अल्लागंज थाना इंचार्ज अबधवीर सिंह ने बताया कि बाइक पर ओवरलोडिंग की बजह से यह हादसा हुआ। बाइक पर बैठे दोनो महिला पुरुष की मौत हो गयी है। बाइक पर सवार दो अन्य बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। जिसमें से एक को मामूली चोटें लगीं हैं।