फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के गांव याकूतगंज के मजरा नगला जखा के दो युवक गुरुवार को गांव के पास से गुजर रहे नाले में डूब गये। पुलिस व ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद समाचर लिखे जाने तक एक का शव बरामद कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है।
गुरुवार को प्रात: घास काट करलौटे गांव के चार पांच युवक महेंद्र उर्फ गंठा पुत्र सुरेश, मिथुन पुत्र लालमन, महेंद्र का चाचा पम्मी, विमलेश पुत्र ठेकेदार व गौतम आदि गांव के पास से गुजर रहे नाले में नहाने गये थे। इस नाले में आस पास के कई गांवो जैसे निनौआ, राजा नगला आदि ग्रामों का भी पानी आता है। अपराह्न हुई बारिश के कारण नाले मे पानी का बहाव काफी तेज था। नहाने के दौरान पैर फिसलने व के कारण महेंद्र व मिथुन का संतुलन बिगड़ गया। दोनों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। साथ गये युवकों ने भी प्रयास किया, परंतु बरसाती पानी के कारण बहाव काफी तेज होने के कारण दोनों युवक पानी में बह गये। यह नाला आगे जा कर बघार नाले में गिरता है। साथ गये युवकों ने वापस गांव पहुंच कर घटना की जानकारी दी, तो गांव में कोहराम मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों की भीड़ नाले की तरफ दौड़ पड़ी। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस बल के साथ एसडएम सदर भगवानदीन, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों के प्रयास से एक 22 वर्षीय युवक मिथुन का शव बरामद कर लिया गया है। अभी तक लापता दूसरेलगभग 20 वर्षीय युवक महेंद्र की तलाश जारी है।
नाले में डूबे युवक मिथुन का विवाह हो चुका था। उसके परिवार में पत्नी पूजा के अतिरक्त 2 वर्षीय पुत्री दीपा पीछे छूट गयी है। एसडीएम सदर ने मिथुन की पत्नी पूजा को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया है।