बिजली विभाग ने छात्रों को दी चेतावनी, फिर लगा दो घंटे जाम

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार इस समय चरम पर है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। विद्युत मीटर में रीडिंग कम करने का फन्डा, अधिक बिल भेजने के बाद उसे रुपये लेकर कम करने का फन्डा इस समय जोरों पर चल रहा है। इसी के चलते विद्युत विभाग के जेई व दो अन्य कर्मचारियोें द्वारा मोहम्मदाबाद में विद्युत बिल वसूली हेतु कैम्प लगाया गया। जहां पर जेई द्वारा मोहम्मदाबाद में ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से विद्युत देकर नगर के अनुसार बिल वसूली की जा रही थी। जिस पर पहुंचे छात्रों ने विवाद कर दिया। विद्युत विभाग के जेई के छात्रों को चुनौती देने के बाद छात्रों ने मोहम्मदाबाद चौराहे पर जाम लगा दिया। जिसके बाद पहुंचे एसडीएम ने जैसे तैसे जाम को खुलवाया।

प्रत्येक बुधवार को मोहम्मदाबाद में विद्युत बिल वसूली हेतु विद्युत अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाया जाता है। जिसके तहत आज भी कैम्प लगाकर विद्युत विभाग के जेई राजीव गंगवार व दो अन्य कर्मी विद्युत बिल वसूली कर रहे थे। लगभग 1 बजे 20 – 25 स्कूली बच्चे कैम्प स्थल पहुंचे व कहा कि मोहम्मदाबाद में लाइट नहीं आ रही है। जिस पर विद्युत कर्मियों ने कहा कि हमारे पास लाइट थोड़ी है जो हम दे देंगे। जब बच्चों ने ज्यादा कहा तो जेई ने बच्चों को चेतावनी देते हुए कहा कि चार घंटे से ज्यादा लाइट नहीं मिल सकती और अपने रजिस्टर उठाकर चल दिये। जब चल दिये तो बच्चों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। इसके बाद बच्चों ने मोहम्मदाबाद मुख्य चौराहे पर लगभग डेढ़ बजे जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंचे।
छात्रों ने एसडीएम को बताया कि मोहम्मदाबाद में टाउन एरिया के हिसाब से बिल आता है। विद्युत आपूर्ति ग्रामीण के अनुसार की जा रही है। वह भी पूरी नहीं की जाती। इस पर एसडीएम ने विद्युत विभाग के एक्सियन से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि छात्रों ने जेई के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। इसके बाद एसडीएम ने जेई राजीव गंगवार से बात की तो जेई राजीव गंगवार ने कहा कि मेरे साथ कोई मारपीट नहीं हुई। वहीं बिल के सम्बंध में जेई ने बताया कि वह तो कायमगंज व नबावगंज में भी चल रहा है। लेकिन संतोषपूर्ण जबाव नहीं मिला। इसके बाद एसडीएम ने छात्रों व अन्य लोगों से कहा कि 7 बजे तक लाइट नहीं आये तो बता देना और जाम खुलवा दिया गया।