रोशनाबाद बैंक लूट: एक आरोपी 30 हजार रुपये सहित गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना शमशाबाद क्षेत्र के रोशनाबाद स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई लूट के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके पास से 30 हजार रुपये नगद बरामद किये गये हैं।

विदित हो कि बीते 13 अगस्त को दिन दहाड़े शसस्त्र आठ बदमाशों ने रोशनाबाद बैंक में तमंचों के बल पर 10 लाख 86 हजार रुपये लूट लिये थे और तमंचे लहराते हुए फरार हो गये थे। जिसके बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी रोशनाबाद पहुंचे थे और घटना के सम्बंध में क्षेत्रीय लोगों और पुलिस से जानकारी ली थी। जिसके बाद पुलिस ने बीते पांच सितम्बर को  बैंक लूट कांड में तीन आरोपियों रामवीर पुत्र जमुना प्रसाद निवासी फरीदपुर मंगली थाना शमसाबादए रवेश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पहाड़पुर बैरागढ़ थाना शमसाबाद व शीशराम पुत्र बालक राम निवासी कटिया थाना शमसाबाद को विगत रात्रि सरैया मोड़ से बाइक संख्या न्च् 76 छ 7054 सहित गिरफ्तार किया गया था। इनके पास घटना में प्रयुक्त असलहों के अतिरिक्त 2 लाख 5 हजार रुपये बरामद किये गये थे। पुलिस अधीक्षक ने शेष अपराधियों के नामों का गोपनीयता के आधार पर बताने से इनकार कर दिया था।

वहीं  बीती रात थानाध्यक्ष शमशाबाद डी के सिसोदिया ने गश्त के दौरान हंसापुर गौराई निवासी राजू उर्फ बाबा को धर दबोचा। जिसके पास से 30 हजार 400 रुपये बरामद हुए। जिसके अलावा पुलिस को एक तमंचा व तीन कारतूस भी बाबा के पास स मिले हैं। आरोपी पर ढाई हजार का इनाम पहले ही घोषित किया जा चुका था।

लूट में मिले एक लाख रुपये आरोपी ने किये बैंक में जमा
जानकारी के मुताबिक शमशाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये रोशनाबाद बैंक लूट के आरोपी राजू उर्फ बाबा ने लूटे गये रुपयों में से एक लाख रुपये आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कायमगंज की शाखा में जमा किये। जिसकी रसीद पुलिस को उसकी जेब में मिली। जिसको पुलिस ने आरोपी के कागजों में नत्थी किया है।

7 लाख 31 हजार रुपये व चार आरोपी अभी भी फरार
पुलिस के लिए सर दर्द बनी रोशनाबाद बैंक लूट बीरबल की खिचड़ी बन गयी है जो पकने का नाम ही नहीं ले रही है। जिसके बावजूद भी पुलिस ने चार आरोपियों व दो लाख 35 हजार रुपये ही अभी बरामद कर पाये। पूरी घटना को हुए पूरा एक माह बीत गया लेकिन कोई खास कामयाबी पुलिस नहीं दिखा पा रही है। बैंक में लूटे गये 10 लाख 86 हजार रुपयों में से अभी 7 लाख 31 हजार रुपयों के अलावा चार फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी पुलिस के लिए अभी भी सरदर्द बनी हुई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष डीके सिसोदिया ने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जायेगी।

11 माह बाद भी पुलिस पीट रही अभी भी लीक, शुकरुल्लापुर बैंक का खुलासा कब?

विदित हो कि बीते 25 नवम्बर को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शुकरुल्लापुर में आधा दर्जन लोग अचानक बैंक में घुसे और उन्होंने असलहों के दम पर  एक दर्जन ग्राहकों को धमकाकर एक कोने में बैठा दिया था। चैनल को अंदर से बंद कर लिया था। शेष लुटेरों ने चार बैंक कर्मियों के कनपटी पर असलहे लगा दिए व उनकी पिटाई भी की थी। उनमे से दो लुटेरों ने कैश चेस्ट में रखा 8 लाख 97 हजार 170 रुपया अपने साथ लाये झोलों में भरा और असलहे लहराते हुए बाहर खड़ी दो बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए थे। लुटेरों द्वारा की गयी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में लूट की घटना को 11 माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस खुलासे के नाम पर मुहं छिपाती घूम रही है लेकिन कोई भी ठोस कदम शुकरुल्लापुर बेंक की तरफ पुलिस द्वारा नहीं उठाये जा रहे है। फिलहाल अभी पुलिस शुकरुल्लापुर बैंक की लूट के खुलासे को लेकर सिर्फ लीक पीटती ही नजर आ रही है। जबाव पूछने पर सिर्फ जांच होने का बहाना बनाकर पुलिस कन्नी काट रही है।