50 पूर्व सैनिकों व वीर महिलाओं को मिली सहायता राशि

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंट सेंटर में आयोजित किये गये पूर्व सैनिक सम्मेलन में पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल ए के मिश्रा व भूतपूर्व कमांडेंट सरनाम सिंह ने कार्यक्रम में आये 50 पूर्व सैनिकों व बीर महिलाओं को सहायता राशि प्रदान की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ए के मिश्रा ने पूर्व सैनिकों से कहा कि रिटायर होने के बाद उन्हें पूर्व की भांति मेडिकल सुरक्षा नहीं मिल पाती। पूर्व सैनिक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जवान के शरीर पर एक बार बर्दी आ जाने के बाद आजीवन उसके दिलो दिमाग में वर्दी का सम्मान ही रहता है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि वह आगे चलकर आर्मी के माध्यम से देश की सेवा कर सकें।

इस दौरान पूर्व कमांडेंट सरनाम सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से पूर्व सैनिक का जुड़ाव रेजीमेंट के साथ बना रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद भूतपूर्व कमांडेंट सरनाम सिंह के द्वारा बीर महिलाओं आशा देवी पत्नी घनश्याम सिंह, उर्मिलादेवी पत्नी राजबहादुर सिंह, माधुरीदेवी पत्नी किशनपाल सिंह, विद्यादेवी रामपाल सिंह, सुनीता सिंह पत्नी सुनील कुमार सिंह राठौर, नंदरानी पत्नी माथुर सिंह, बेटी देवी पत्नी हवलदार सिंह, राजादेवी पत्नी शीतलाबख्स सिंह, शांतीदेवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह, राजकुमारी पत्नी बालकराम, शंातीदेवी पत्नी हरपाल  सिंह, पुष्पादेवी पत्नी शीशराम, हेमलता पत्नी नवल किशोर, संतोष पत्नी विजय पाल सिंह, विमलादेवी पत्नी लालबहादुर, सुशमादेवी पत्नी रामशरन, शारदादेवी पत्नी बृजमोहन सिंह, सुनैनादेवी पत्नी प्रवेश कुमार, सरोजनी, सागरवती पत्नी कन्हैयालाल, सुमन देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार, राधा देवी पत्नी प्रताप सिंह, मीरा पत्नी हरीराम, फूलनदेवी पत्नी रामचन्द्र सिंह, रानी पत्नी महावीर शुक्ला, सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार सिंह, सतरूपा सिंह, सुषमा सिंह के अलावा पूर्व सैनिकों को लेफ्टिनेंट जनरल ए के मिश्रा ने हवलदार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मुन्शीलाल, बालकराम, रामप्रकाश सिंह, हरनाम सिंह, अवतार सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि लोगों को सहायता राशि प्रदान की गयी। इस दौरान तकरीबन पांच सैकड़ा पूर्व सैनिकों के अलावा एक सैकड़ा से अधिक बीर महिलायें उपस्थित रहीं।

इस दौरान ब्रिगेडियर पी के सिंह ने भी पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो वह सीधा फोन से उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। रेजीमेंट हर पूर्व सैनिक की समस्या को सुलझाने में हमेशा तत्पर रहेगा और यदि समस्या दूसरे रेजीमेंट की है तो भी वह उनके माध्यम से समस्या अपने रेजीमेंट में भेज सकता है।