नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत, हत्या का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला याकूतगंज निवासी इकलाख अंसारी की 27 वर्षीय पत्नी शाहजहां की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने शाहजहां के पति व ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक शाहजहां का विवाह 16 फरवरी 2004 को इकलाख अंसारी के साथ हुआ था। इकलाख उन दिनों जरदोजी का कार्य करता था। इकलाख के 6 भाई रहीश, रियाज, इंतियाज, अली अकबर व अजय हैं। जिसमें इकलाख तीसरे नम्बर का था। याकूतगंज स्थित अपने मकान में इकलाख मकान के दूसरे नम्बर की बिल्डिंग पर खुद रहता था। नीचे के भाग में उसका छोटा भाई इंतियाज रह रहा है। बीती रात इकलाख अंसारी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर दी थी। जिसकी सूचना मृतक शाहजहां ने अपने मायके वालों को दी। लेकिन रोज-रोज की मारपीट की सूचना के चक्कर में मायके पक्ष के लोगों ने मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया और यह सोचकर एक दो दिन में आने की बात कही कि यह तो रोज का मामला है। प्रातः तकरीबन 10 बजे मृतक शहनाज के भाई महसीन अंसारी, हसीन अंसारी, वसीम अंसारी व जीजा समीउद्दीन अंसारी शहनाज की ससुराल पहुंचे तो उन्हें शाहजहां का शव चारपाई पर पड़ा मिला और उसका पति इकलाख अंसारी व अन्य ससुरालीजन मौके से फरार थे। मृतक के दो बच्चे 12 वर्षीय पुत्र आफाक व चार वर्षीय पुत्री तूबा भी मौके पर नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद पड़ोस के एक घर में दोनो बच्चे बरामद हो गये। मृतक शाहजहां के भाई नदीम अंसारी ने कोतवाली में अपने जीजा इकलाख अंसारी, ससुर इलियास, जेठ रईस, रियाज, देवर इंतियाज, ननदोई रायद अंसारी व ननद शफीना पर दहेज की मांग को लेकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया।

मृतक शाहजहां के भाई महसीन अंसारी ने बताया कि शादी के तकरीबन तीन माह बाद से इकलाख मेरी बहन शाहजहां के साथ दहेज को लेकर मारपीट करने लगे थे। शादी में दान दहेज के साथ हीरो हाण्डा सीडी डान मोटरसाइकिल दी थी। जिसको उसने बेच लिया। उसके दो साल बाद एक डिस्कवर बाइक दोबारा खरीदकर इकलाख अंसारी को दी। लेकिन वह मेरी बहन शहनाज को मारपीट में कोई कोताही नहीं बरत रहा था और उसने डिस्कवर बाइक के अलावा बहन का जेवर इत्यादि भी बेच दिया था। इकलाख अंसारी इन दिनों कोई काम नहीं करता था। जिसके बाद इकलाख अंसारी को हम लोगों ने अपनी बहन के साथ अपने यहां बुला लिया। जहां वह काफी दिनों तक रहा। कुछ दिनों हम लोगों के साथ रहने के बाद इकलाख अंसारी जयपुर चला गया और तकरीबन डेढ़ वर्ष तक वहां काम करने के बाद अभी 10 माह पूर्व ही वापस याकूतगंज लौटकर आया था। पैसों को लेकर हमेशा वह शाहजहां के साथ मारपीट करता रहता था। जिसके चलते उसने गला दबाकर परिजनों की मिलीभगत से हत्या कर दी और फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि मौके पर वह वयान लेने पहुंचे तो वहां पर कोई परिजन मौजूद नहीं मिला। लेकिन मृतिका शाहजहां के गले पर काले निशान पाये गये। लेकिन हत्या व आत्महत्या की पुष्टि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। वहीं फतेहगढ़ कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मृतका शाहजहां की मौत फांसी लगाने की बजह से हुई है। मृतका के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतका के ससुरालीजन अभी फरार हैं।