गृह कलह से तंग नवविवाहिता की डाई पीने से हालत बिगड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बाग राठौरा निवासी नीलेश जाटव की नवविवाहिता पत्नी अलका ने सास ससुर के तानों से क्षुब्ध होकर बीते दिन शाम को घर में रखी जहरीली डाई पी ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। सूचना पर पहुंचे अलका के पिता ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार बाग राठौरा निवासी नीलेश जाटव की दो वर्ष पूर्व पड़ोसी जनपद कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम जलालाबाद निवासी रामऔतार पुत्र भिखारीलाल की पुत्री अलका के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय तक रिश्ते सामान्य रहने के बाद आये दिन सास ससुर व पति खाना या अन्य किसी बात को लेकर ताने देने लगते थे। जिससे घर में कलह की स्थिति बनी रहती थी। बीते मंगलवार को भी अलका का उसके सास ससुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिससे उसने क्षुब्ध होकर घर में रखी जहरीली डाई पी ली। घटना की खबर नीलेश जाटव ने फोन पर मायके वालों को दी। लड़की के पिता रामऔतार पुत्र भिखारीलाल सुबह पहुंचकर लड़की की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। लोहिया अस्पताल में उसकी मां कुंती, मौसी मुन्नीदेवी व भाई करन सिंह भी पहुचे। जिनका आरोप है कि ससुरालीजन आये दिन अलका को परेशान करते रहते थे। इसी से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की।