पीस कमेटी की बैठक में नहीं उठा सर्राफा व्यापारी से लूट का मुद्दा

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज में इस समय जहां एक तरफ टाडा बहरामपुर को लेकर पुलिस के सर में दर्द पैदा हो गया है वहीं दूसरी तरफ सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी से सरेशाम बदमाशों द्वारा लाखों की लूट हो जाने की घटना पुलिस के गले में हड्डी अटकने का काम कर रही है। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस सिर्फ आश्वासन ही देती नजर आ रही है। कमालगंज के पूर्व थानाध्यक्ष सुनील तिवारी ने जहां एक तरफ व्यापारियों को शीघ्र घटना का खुलासा करने की बात कही थी वहीं तब तक बिल्ली के भाग्य से सींका टूट गया और थानाध्यक्ष लूट की घटना की तरफ से टाडा बहरामपुर की घटना की तरफ मुड़ गये और पुलिस को एक नया बहाना मिल गया। अभी थानाध्यक्ष टाडा बहरामपुर वाले मामले में व्यस्त हैं लेकिन तब तक एक नया फेरबदल थाना कमालगंज में हुआ। पूर्व थानाध्यक्ष सुनील तिवारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही कादरीगेट चौकी इंचार्ज राघवन सिंह को कमालगंज का थानाध्यक्ष बना दिया गया। मंगलवार को थाने में बुलायी गयी कस्बे के संभ्रांत नागरिकों, प्रधानों व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक में व्यापारी की लूट को लेकर पुलिस ने इफ वट तक नहीं की। पूरा मामला शांती व्यवस्था को लेकर ही निबटा दिया गया।

थाना कमालगंज में शांति कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष राघवन कुमार सिंह ने बुलायी। जिसमें प्रधान, संभ्रांत व्यक्ति, नगर के व्यापार मण्डल के लोगों ने भाग लिया। सभी से क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। बैठक में नगर के लोगों ने सबसे बड़ी समस्या रखी कि रेलवे तिराहे पर टेंपो स्टेंड बना है जिससे अक्सर जाम लगा रहता है। जिससे कई दुर्घटनायें हो चुकी हैं। थाने के पास में इमाम चौक के पास अतिक्रमण कर कबाड़े की गाड़ियां इत्यादि खड़ी की गयी हैं तथा गंदगी पड़ी है। जिससे निजात दिलायी जाये। सपा कार्यकर्ता राजू चौरसिया ने कहा कि थाने में गप्पें मारने वाले व्यक्तियों का नाम अंकित किया जाये। एसओ कमालगंज ने कहा कि शंाति व्यवस्था  बनाये रखने में आप लोग सहयोग करें। किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसकी सूचना दें। आने वाले गणेश चतुर्दशी त्यौहार पर सहयोग की जरूरत हो तुरंत फोन पर सूचना दें।
इस अवसर पर प्रमोद यादव प्रधान, हारुन, शकील अहमद, सादाव रहमानी, रामऔतार, पाल सिंह, नरबर सिंह यादव, इमरान अहमद, लईक, बिल्लू श्रीवास्तव, डब्लू गुप्ता, दिलशाद, इरफान अहमद, धर्मेन्द्र सिंह, रवी दुबे, व्यापार मण्डल जिला उपाध्यक्ष रिंकू शर्मा आदि एक सैकड़ा लोगों ने भाग लिया।

थानाध्यक्ष कमालगंज ने कहा कि लूट का मामला अभी निल है।