फर्रुखाबाद: कभी कभी छोटी बात को अनदेखी कर टाल देना महंगा पड़ जाता है और उसका खामियाजा कई लोगों को भुगतना पड़ता है। पिछले 3 सितम्बर को नाला मछरट्टा के पास गली में हुई तलवारबाजी व फायरिंग की घटना पुलिस ने एनसीआर में ही निबटा दी तथा कार्यवाही आज तक नहीं हुई। इसके चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये और सोमवार देर रात चौक पर पुलिस की आंखों के सामने युवकों ने फायरिंग कर दी। जिससे बबलू जोशी घायल हो गया था।
विदित हो कि ३ सितम्बर को अन्नू तिवारी पुत्र नंद किशोर व उसका मित्र अमित शर्मा एनएकेपी डिग्री कालेज के पास एक दुकान पर पपड़ियां खा रहे थे। वहां पर पुष्कर अग्निहोत्रीए पीलूए मोहितए रुद्र व सौदान का भतीजा बाहर टहल रहे थे। अमित ने लड़कियों के कालेज के पास अकारण घूमने पर टोका तो पुष्कर व उसके साथी हमलावर हो गये। पुष्कर व उसके साथियों ने गोट से कट्टे निकाल लिये। अमित ने सीधे मेरे ऊपर फायर कर दियाए मैं उसे धक्का देकर नीचे गिर गयाए इस प्रकार गोली लगने से बच गया। इसी बीच पुष्कर के साथियों ने तलवार से हमला कर दिया। वार बचाने के चक्कर में अन्नू नाली में गिर गया। फिर भी तलवार उसके पैर में लग गयी व खून बहने लगा। इसी बीच खून बहते देख हमालावर असलहे लहराते हुए भाग गये थे।
आरोपियों के खिलाफ जब कोतवाली में तहरीर दी गयी तो पहली बार पुलिस किसी धारदार हथियार से हमले व फायरिंग की घटना को मानने से ही इंकार कर रही थी। बाद में खानापूरी करते हुए एनसीआर दर्ज कर ली। लेकिन आज तक आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया। जिस पर आरोपियों के हौसले बुलंद थे। जिस बजह से बीती रात आरोपियों ने अन्नू तिवारी के दोस्त बबलू जोशी पर फायरिंग कर दी और फरार हो गये।
फिलहाल घटना के सम्बंध में ६ लोगों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है। जिसमें आलोक दीक्षितए गुलब्बोए अभिनव शुक्लाए पुष्कर अग्निहोत्री व पीलू के नाम मुख्य हैं।