फर्रुखाबाद: विकासखण्ड शमशाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बकसुरी में चोरों ने बीती रात तीसरी बार हाथ साफ कर रसोई का सारा सामान उठा ले गये।
प्राथमिक विद्यालय बकसुरी के सहायक अध्यापक नियाज मियां ने बताया कि उन्हे प्रातः 7 बजे स्कूल में चोरी हो जाने की जानकारी हुई। जिस पर वह व स्कूल के प्रधानाचार्य सूरज सिंह यादव स्कूल पहुंचे तो देखा कि स्कूल के कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। रसोईघर का भी ताला टूटा है। नियाजमियां ने बताया कि चोरों ने एक गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा, तराजू, 50 ग्राम से लेकर पांच किलो तक के सभी बांट उड़ा दिये। इस सम्बंध में चौकी चिलसरा पुलिस को सूचना दी गयी।
इससे पहले भी दो बार हो चुकी है स्कूल में चोरी
प्राथमिक विद्यालय बकसुरी को चोरों ने खर्चपानी का अच्छा खासा धंधा बना रखा है। जहां बीती रात चोरी करने से पूर्व भी उन्होंने कई बार हाथ साफ किये। 29 अक्टूबर 2010 को चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर कढ़ाई, सिलेण्डर, चूल्हा व वर्तन इत्यादि उड़ा दिये थे। बीते तीन माह पूर्व भी चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था।
तीन बार चोरी होने के बावजूद नहीं लिखी गयी एफआईआर
शमशाबाद थाना चोरी लूट के मामले में जनपद में सबसे अब्बल हो चुका है। रोशनाबाद बैंक डकैती, शुकरुल्लापुर बैंक डकैती न खोल पाने के बाद भी पुलिस बिलकुल हाथ पैर चलाना नहीं चाहती। सहायक अध्यापक नियाज मियां ने बताया कि इससे पूर्व 29 अक्टूबर को जब वह चिलसरा चौकी में एफआईआर कराने गये थे तो भी मामला जांच करने की कहकर टरका दिया और वही पुनरावृत्ति दोबारा की गयी। एफआईआर दर्ज करने के नाम पर सिर्फ जांच करने की बात कहकर टरका दिया गया।