फरार लेखपाल को वकीलों ने घेरकर पुलिस को सौंपा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के लेखपाल का गैर जनपद तबादला हो जाने के बाद भी चकबंदी का कार्यभार 7-8 माह से न छोड़ने पर लेखपाल के विरुद्व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन लेखपाल का कहीं भी सुराग न लगने पर आज सोमवार को लेखपाल चकबंदी कार्यालय किसी कार्य से आया था तो वकीलों ने लेखपाल को पकड़कर बंदोबस्त अधिकारी को सौंप दिया। बंदोबस्त अधिकारी ने लेखपाल से चार्ज लेकर उसको पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक श्रीराम लेखपाल के पास विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम कटरी छीकापुर, कपूरापुर, हवेली, टाडा बहरामपुर का चकबंदी कार्यभार था। जिसके बाद श्रीराम लेखपाल का 7-8 माह पूर्व ही गैर जनपद के लिए तबादला कर दिया गया। जिसके बावजूद श्रीराम लेखपाल ने चकबंदी कार्य से चार्ज नहीं दिया। इस पर जिला बन्दोबस्त चकबंदी अधिकारी ने लेखपाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी थी।

सोमवार को लेखपाल श्रीराम किसी कार्य से जनपद मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय पर आया था। जिसकी भनक किसी तरह अधिवक्ताओं को लग गयी। अधिवक्ताओं ने इकट्ठे होकर श्रीराम लेखपाल को पकड़कर बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी को सौंप दिया। जिस पर बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी ने लेखपाल से पहले तो चार्ज ले लिया, उसके बाद उसे कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को सौंप दिया।