6 माह बाद भी नहीं मिली मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी मोहम्मद हाशिम उर्फ अंटू व सलमान अहमद की पुलिस भर्ती के लिए दौड़ लगाने के दौरान रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी से उनके परिजन मुआवजे के लिए सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिले थे। प्रशासन की तरफ से उन्हें मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अभी तक उन्हें जिसकी आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की गयी।

विदित हो कि 22 फरवरी की सुबह शेखपुर गुमटी की पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोहम्मद हासिम व सलमान अहमद आर्मी की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे थे। तभी दौड़ लगाते समय उसकी किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गयी थी। इसकी एफआईआर एक सप्ताह बाद थाना कमालगंज में अपराध संख्या 102/12 में दर्ज है। युवकों की मृत्यु के बाद उनके पिता तशरीफ कुरैसी व जलालुद्दीन के साथ आर्थिक सहायता के लिए जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे थे। अपर जिलाधिकारी राजकिशोर सिंह को आर्थिक सहायता दिये जाने के लिए ज्ञापन भी दिया था। इसके बाद प्रशासन की तरफ से शीघ्र मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी तकरीबन 6 माह गुजरने के बाद मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता नहीं मिली तो सोमवार को मृतकों को परिजनों ने पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से मुलाकात की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुनः टरकाते हुए जांच कराने के आदेश दिये।