शहर में धमाके से दहशत- पुलिस बोली कोई मरा तो नही? सुबह आयेंगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर से विगत सप्ताह उठाये गये एक आतंक के आरोपी की खबर ने पहले से ही शहर के अंदर दहशत बना रखी है। वहीं बीती रात शहर की घनी बस्ती नाला फिदाईखां में हुए तेज धमाके ने जहां पूरा मोहल्ला हिला दिया, वहीं मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारी दोपहर बाद तक घटना के विषय में अनभिज्ञता प्रकट करते रहे।

जानकारी के मुताबिक नाला फिदाई खां में सभी मोहल्ले वाले अपने-अपने घरों में सो रहे थे। कुछ लोग अपने घर के बाहर बने बरामदे में गहरी नींद में व्यस्त थे। कहीं बिलकुल शोर शराबा नहीं हो रहा था। समय तकरीबन 3 बजे अचानक मोहल्ले के कुत्ते तेजी के साथ भौंकने लगे। जिस पर अपने घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे जटा शंकर मिश्रा ने जब देखा तो उन्हें अंधेरे में दो व्यक्ति दिखायी दिये। टोकने पर वह लोग भाग खड़े हुए। जटाशंकर ने बताया कि दोनों में से एक युवक के हाथ में टार्च थी। उसी दौरान मोहल्ले की ही 90 वर्षीय वृद्वा शर्मीला बेगम ने भी दो व्यक्तियों को देखकर टोक दिया। टोकाटाकी करने पर वह लोग भाग खड़े हुए और उनके भागते ही गली के अंदर धमाका इतनी तेज हुआ कि आस पास के मकानों में सो रहे व्यक्ति अचानक एक ही झटके में उठ खड़े हुए। पूरे मोहल्ले के मकानों में काला धुआं बुरी तरह भर गया।

घटना की जानकारी देने के लिए नागरिकों ने पुलिस का 100 नम्बर डायल किया लेकिन उस पर बात नहीं हो सकी। इसके बाद एक क्षेत्रीय असरदार व्यक्ति द्वारा फोन करने पर कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां से धमाके में प्रयोग किये गये बम के अवशेष (कीलें, कागज, कपड़ा, सुतली) आदि अपने साथ ले गये।

पुलिस बोली कितने मरे, एक भी नही तो सुबह आयेंगे
क्षेत्रीय ग्रामीण इमरान, गोपाल व जटाशंकर के अनुसार बम फटने की घटना के बाद उन्होंने पुलिस का 100 नम्बर डायल किया। जिसके बाद उस पर बात न हो पाने की बजह से 101 नम्बर फायर बिग्रेड का डायल किया। फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने उधर से घटना की जानकारी लेने के बाद कहा कि कितने मरे। एक भी नही ंतो फिर सुबह आयेंगे।

वर्षों बाद वृद्वा शर्मीला के कान में गूंजी कोई आवाज
फर्रुखाबाद: देर रात तकरीबन 3 बजे हुए बम धमाके के बाद जहां पूरा मोहल्ला घटना स्थल पर इकट्ठा हो गया वहीं एक बहुत बड़ा आश्चर्य यह था कि वर्षों से ऊंचा सुन रहीं 90 वर्षीय शर्मीला  बेगम ने बताया कि उन्हें रात में कुछ आवाज सुनायी पड़ी। उसके बाद उन्होंने झांक कर देखा तो बाहर कुछ लोग खड़े थे। जिनको टोकने पर वह नाला मछरट्टा की तरफ भाग गये। शर्मीला के कानों तक पहुंची आवाज से बाद में घटना स्थल पर पहुंचे लोग उसकी तीव्रता का आंकलन कर रहे थे। जब शर्मीला को आवाज सुनायी दी तो धमाका बाकई में कुछ ज्यादा ही तेज था। मोहल्ले से तकरीबन एक किलोमीटर तक की परिधि में लोगों ने वकायदा धमाके की आवाज सुनी। फिलहाल मोहल्ले में दहशत का माहौल है।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की किसी भी धमाके की घटना की उनके पास सूचना नहीं है। इस सम्बंध में शहर कोतवाली पुलिस से बात की जायेगी।