फर्रुखाबाद: बीती रात थाना मेरापुर के ग्राम मुरान निवासी स्कूल प्रबंधक कमलेन्द्र की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। पुलिस द्वारा अस्पताल आते समय कमलेन्द्र की रास्ते में मौत हो गयी थी। जिसमें प्रबंधक की जेब में रखे 30 हजार रुपये भी संदिग्ध अवस्था में लूट लिये गये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।
विदित हो कि बीती रात तकरीबन साढ़े आठ बजे कमलेन्द्र अपनी सुपर स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर आवास विकास, हिन्दुस्तान होटल के पीछे मकान पर काम बंद कराकर वापस अपने घर मुरान जा रहा था। तभी पुलिस चौकी राजेन्द्र नगर से 100 कदम की दूरी पर संकिसा रोड पर अज्ञात बदमाशों ने कमलेन्द्र के गोली मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस जब उसे लोहिया अस्पताल लेकर आ रही थी तो दम तोड़ दिया।
कमलेन्द्र स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल एटा का प्रबंधक था। वहीं उसकी पत्नी अंजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात है। मृतक प्रबंधक के एक पुत्र हर्ष व एक पुत्री सुनैना है। मृतक के ससुर शिववरन सिंह ने बताया कि वह अपने दामाद के यहां ही रहता है और कमलेन्द्र की गैर मौजूदगी में अपने नातियों को स्कूल छोड़ने और लाने में समय व्यतीत करता है। ससुर के अनुसार दामाद कमलेन्द्र की जेब में 30 हजार रुपये थे। उन्होंने देर शाम 40 हजार रुपये निकाले थे। जिसमें से 9 हजार कुछ रुपये मजदूरों व मकान के फिटिंग के काम के लिए दे दिये। बाकी रुपये अपनी जेब में डालकर घर आ रहे थे, तभी यह बारदात हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं थानाध्यक्ष मेरापुर ए के सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से मात्र 30 रुपये व मोबाइल बरामद हुआ है। मृतक की मौत से पहले उनकी मृतक से बातचीत हुई थी। उसने रुपये लूट की घटना नहीं बतायी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कमलेन्द्र के चचेरे भाई नागेन्द्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में धारा 302 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
आखिर चले कहां गये स्कूल प्रबंधक के 30 हजार रुपये
पुलिस की मानें तो कमलेन्द्र को गोली मारने के बाद आरोपी तो भाग गये और घायल अवस्था में कमलेन्द्र घटना स्थल पर ही बाइक से गिरकर छटपटाने लगा था। थानाध्यक्ष की मानें तो कमलेन्द्र के मरने से पहले उनकी कमलेन्द्र से इस सम्बंध में बात भी हुई लेकिन पुलिस को कमलेन्द्र ने कुछ नहीं बताया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के ससुर शिववरन सिंह ने दबी जुबान से रुपये गायब कर लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बदमाश गोली मारने के बाद भाग गये और उन्होंने पैसे जेब से नहीं निकाले तो आखिर कमलेन्द्र की जेब से पैसे कहां गये। शिवरन सिंह ने पुलिस पर ही मृतक की जेब से पैसे निकाल लेने का आरोप लगा दिया।