फर्रुखाबाद: रोडवेज बस स्टेंड पर स्थित राजेन्द्र प्रसाद पुत्र भगवानदीन से गंगानगर कालोनी निवासी व्यक्ति से एक दुकान तीन माह पूर्व खरीदी थी। गुरुवार को सुबह दुकान खाली कराने को लेकर दोनो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद की सूचना पर आयी पुलिस ने विवाद शांत कराकर कोर्ट की मदद से दुकान खाली कराने की बात कही।
जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व गंगानगर कालोनी निवासी राजेश गुप्ता ने रोडवेज बस स्टेंड के पास स्थित राजेन्द्र प्रसाद पुत्र भगवानदीन की दुकान खरीदी थी। गुरुवार को जब राजेश गुप्ता दुकान खाली कराने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ आये तो राजेन्द्र के पुत्र मुकेश ने दुकान खाली करने का विरोध किया। मुकेश ने कहा कि पिता से राजेश ने फर्जी रूप से बैनामा कराया है। वह अपनी नानी के घर रहता था। नानी ने ही उसके नाम वैनामा किया था। उसके पिता के नाम दुकान का बैनामा ही नहीं था तो वह उसे बेच कैसे सकते थे।
यह सब विवाद चल ही रहा था, तभी किसी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेश गुप्ता को वापस कर दिया और कहा कि यदि उनका बैनामा असली है तो वह कोर्ट के माध्यम से दुकान को खाली करायें।