कायमगंज(फर्रुखाबाद): प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष द्वारा तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में मांग की गयी कि यदि आगामी 5 सितम्बर तक कनवर्जन कास्ट का भुगतान न किया गया तो सम्पूर्ण ब्लाक कायमगंज के परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम की व्यवस्था बंद कर दी जायेगी। शिक्षक संघ के अध्यक्ष आर्येन्द्र कुमार यादव के द्वारा खाद्यान्न को छात्र संख्या के अनुपात में दिये जाने की मांग की। यह भी बताया कि रसोईयों को मानदेय भी नही मिलता। अभी तक एमडीएम की व्यवस्था विभाग के मौखिक आश्वासन पर शिक्षकों द्वारा स्वयं के संसाधनों द्वारा करायी जा रही थी। खाते में मई 2012 तक परिवर्तन लागत भेजी गयी है। विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त सूचना के आधार पर विद्यालयों के एमडीएम रजिस्टर में मई 2012 तक खर्च हुई धनराशि से भी कम परिवर्तन लागत भेजी गयी है।
मानदेय न मिलने से नाराज आशा बहुओं ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी के नाम एक सम्बोधित पत्र सौंपकर मानदेय दिलाये जाने की गुहार की। 2010-11 का मानदेय अभी तक आशा बहुओं को नहीं मिला है। नाराज आशा बहुओं ने तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी राकेश पटेल के नाम सम्बोधित ज्ञापन दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए पिछला मानदेय दिलाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर सीमा शाक्य, पुष्पा यादव, अर्चना, फौजिया जेबुन, सुनीता सक्सेना, शिप्रा सक्सेना, गीता शाक्य, उर्मिला यादव सहित दर्जनें आशा बहुयें साथ रहीं।