फर्रुखाबाद: तहसील दिवस में प्राइमरी विद्यालय के भवन के जमीन चयन का विरोध करने पहुंचे प्रधान पति को तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी ने जैसे ही गिरफ्तार करने के आदेश दिये तो प्रधान पति जान झुड़ाकर तहसील दिवस से भागता नजर आया। वहीं गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रधान को भवन निर्माण से अलग करने तथा भवन प्रभारी का एकल खाता खुलवाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार ग्राम वर्ना बजुर्ग में बीते दिनों तहसीलदार द्वारा प्राइमरी विद्यालय के नये भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया था। जिसका बीते दिनों से ही प्रधान पति श्याम सिंह यादव विरोध कर रहे थे। मंगलवार को प्रधान पति श्यामसिंह यादव ने तहसील दिवस में पहुंचकर लिखित रूप से भवन के स्थल चयन पर आपत्ति जाहिर की। यह सुनते ही तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी ने प्रधान पति श्याम सिंह यादव को गिरफ्तार करने के आदेश दिये। जिस पर प्रधान श्यामसिंह यादव तहसील से खिसक गये।
वहीं गांव के लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने प्राइमरी विद्यालय जहां पर बन रहा है वहीं पर बनवाये जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने मांग की कि प्रधान द्वारा विद्यालय भवन के निर्माण में अड़चनें डाली जा रहीं हैं। वहीं प्रधान भवन प्रभारी का बैंक खाता भी नहीं खुलने दे रहे हैं। ग्रामीण राजेन्द्र सिंह, अबधेश सिंह, संतोष, मुनेश्वर, गफ्फार, नीरज कुमार, रामू, संजीव कुमार, शिवकुमार, सद्दाम खान, राघवेन्द्र सिंह ने मांग की कि भवन निर्माण से ग्राम प्रधान को अलग रखा जाये और भवन प्रभारी का एकल खाता खुलाया जाये। जिससे भवन निर्माण में अड़चनें न आने पायें।