तीमारदार की नर्सिंग होम के सुरक्षागार्ड से मारपीट, जबाबी फायरिंग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास चौकी के अन्तर्गत प्रयानरायन अस्पताल में इलाज कराने आये मरीज के तीमारदार ने पहले मरीज देखने को लेकर सुरक्षा गार्ड पर थप्पड़ चला दिया। जिसको लेकर मामला तूल पकड़ गया। बाद में दोनो तरफ से जबाबी फायरिंग भी हुई।

जानकारी के मुताबिक प्रयागनरायन अस्पताल में पड़ोसी जनपद एटा के थाना व कस्बा अलीगंज के मोहल्ला पढ़ाव निवासी प्राइवेट सुरक्षाकर्मी राजवीर कई वर्षों से सुरक्षा गार्ड है। मंगलवार दोपहर बाद अस्पताल चिकित्सक अरविंद गुप्ता मरीजों को देख रहे थे। तभी फतेहगढ़ निवासी 55 वर्षीय मदनपाल को लेकर एक 20वर्षीय युवक अस्पताल पहुंचा और उसने अस्पताल गेट पर खड़े गनर राजवीर से डाक्टर द्वारा पहले देख लेने की बात कही। जिस पर राजवीर ने उसे नम्बर से लाने के लिए कहा। जिस पर युवक उखड़ गया और उसने सुरक्षा गार्ड राजवीर के थप्पड़ मार दिया। राजवीर के थप्पड़ मार देने की घटना पर अन्य सुरक्षाकर्मी ने युवक के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के बाद युवक भागकर अस्पताल गेट के बाहर सड़क पर आ गया। जिस पर उसने अपनी गोट में लगा तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। दूसरी तरफ से सुरक्षागार्ड राजवीर ने भी अपनी लाइसेंसी राइफल से जबावी फायरिंग युवक पर कर दी।

सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। डा0 अरविंद गुप्ता ने बताया कि युवक ने दबंगई दिखाकर अस्पताल में हंगामा किया था। जिस पर अस्पताल कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की। गनर की तरफ से कोई फायर नहीं किया गया।