फर्रुखाबाद: जनपद की बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था पर वर्तमान सीएमओ राकेश कुमार ने पहले ही दुखड़ा रो दिया कि जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति बहुत जर्जर है। लेकिन इतनी जर्जर होगी यह विश्वास किसी को नहीं था। लिंजीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र में पहले तो दवाइयां ही नहीं मिलतीं और मिलती भी हैं तो उन्हें चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों के हाथों बंटवाया जाता है। अप्रशिक्षित चतुर्थश्रेणी कर्मचारी अपनी मनमानी कर मन मुताबिक अनपढ़ लोगों को दवाइयां दे रहे हैं। जिससे खिसियाये लोगों ने मंगलवार दोपहर लिंजीगंज अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। बाद में उन्हें दवाई मुहैया करायी गयी।
प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र लिंजीगंज खुलते ही मरीजों की भीड़ आनी शुरू हो गयी थी। कुछ देर बाद खटकपुरा सिद्दीकी निवासी इकराम सागर अपनी आंखों की दवाई लेने पहुंचे। जिस पर डाक्टर ने उन्हें पर्चे पर दवाई लिख दी और दवा काउंटर से दवा लेने की बात कही। दवा काउंटर पर पहुंचे इकराम ने जैसे ही पर्चा काउंटर पर दिया तो वहां बैठी महिला किरन ने उसे फटकार दिया। उसे फटकारने के बाद चतुर्थश्रेणी कर्मचारी किरन वहां से उठकर डाक्टर के पास गयी और डाक्टर की जमकर इस बात पर क्लास लगा दी कि उसने ड्राप काउंटर से कैसे लिख दिया। इसी बात को लेकर इकराम ने अपने सम्पर्की सपा नेता मुजाहिद अंसारी व मोईन अंसारी को फोन पर बुलाया। सपा नेताओं ने पहुंचकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। इस दौरान चतुर्थश्रेणी कर्मचारी किरन डाक्टर को धमकी देकर रफूचक्कर हो गयी।
इसके अलावा अस्पताल में दवाई लेने पहुंचे चार वर्षीय आरती के पिता प्रदीप निवासी संतोषापुर शमसाबाद ने बताया कि इस तरह की घटना उसके साथ भी हो चुकी है उसे दवाई नहीं दी गयी और इसी चतुर्थश्रेणी कर्मचारी किरन ने उसे हड़काकर भगा दिया।
लिंजीगंज पीएचसी की सीएमएस डा0 सरला मौके पर मौजूद नहीं थे। वर्तमान में उनके कार्यभार को देख रहे उनके पति डा0 के के रघुवंशी ने पूछे जाने पर बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी सम्बंधित कर्मचारियों को दी। जिस पर उन्होंने कहा कि चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के दवाई काउंटर पर बैठने की जानकारी नहीं मिली। लेकिन अगर यह बात सही है तो चतुर्थश्रेणी कर्मचारी सुमन से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और वर्तमान में ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट अरुणा कटियार से भी इस सम्बंध में बात की जायेगी। फिलहाल कार्यवाही के नाम पर उन्होंने हाथ खड़े कर दिये।