ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर होगा मुकदमा : डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टाफ मीटिंग में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये।

जिलाधिकारी श्री स्वामी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिये कि एआरटीओ अभियान चलाकर वाहनों का सघन चेकिंग करें और बिना परमिट व ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के मालिकों व चालकों के खिलाफ कार्यवाही करें। इस दौरान श्री स्वामी ने वन विभाग के अधिकारियों के भी पेंच कसे। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहीं आरा मशीनों व कोयला भट्ठियों पर शीघ्र नियंत्रण किया जाये। शीघ्र कार्यवाही न करने पर वन विभाग के अधिकारी नपेंगे। वहीं आवकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि अवैध रूप से बनने वाली शराब व विक्री रोकने के लिए सघन छापेमारी करें। जो व्यक्ति तीन बार अवैध शराब विक्री करते पाया जाये उस पर गुन्डाएक्ट की कार्यवाही की जाये।

वहीं मण्डी में रिक्त पड़ी दुकानों का आवंटन कराने को लेकर उन्होंने कहा कि रिक्त पड़ी दुकानों का शीघ्र आवंटन करायें जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हो। यह भी निर्देश दिये कि वाहनों का निरीक्षण करके अवैध रूप से खाद्यान्न लाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणों से भूमि खाली करायी जाये।

इस दौरान श्री स्वामी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि राजस्व और विविध देयों की वसूली हेतु प्राप्त आरसी की शतप्रतिशत वसूली करें तथा बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर वसूली करें। अगर बकायेदार भुगतान देने में हीलाहवाली करे तो उसके खिलाफ कुर्की के आदेश किये जायें।