फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के आवास विकास चौकी क्षेत्र में स्थित डा0 उदयराज के अस्पताल के सामने खड़ी बाइक को सोमवार सुबह चोरों ने उड़ा दिया। बाइक के मालिक अवनीश जब चौकी पहुंचा तो उसे सूचना दर्ज किये बिना टरका दिया। वहीं सोमवार को ही लगभग एक बजे एक युवक की विकास भवन कार्यालय से बाइक चोरी कर ली गयी। इन दोनो घटनाओ की अभी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी कि तीसरी घटना आवास विकास चौकी क्षेत्र के सिटी हास्पिटल के सामने से जल निगम के अभियंता से चोरी कर लिया गया।
शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम नीवलपुर निवासी अवनीश कुमार पुत्र भैयालाल की लाल रंग की स्पेलेंडर प्लस बाइक संख्या यूपी 76एच2043 से अपने पिता भैयालाल को दवाई दिलाने के लिए डा0 उदयराज के यहां आये थे। बाइक को अस्पताल के सामने खड़ा कर अवनीश कुमार अंदर चले गये। जब वापस लौटे तो बाइक न देखकर अचम्भित रह गये। उन्होंने तत्काल पास में ही पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी लेकिन उन्होंने उस पर कोई भी एक्सन नहीं लिया तो युवक दौड़ा हुआ चौकी पहुंचा। आवास विकास चौकी पुलिस ने भी युवक को बिना सूचना दर्ज किये ही टरका दिया।
वहीं दूसरी घटना विकास भवन गये ठंडी सड़क राजीवगांधी नगर निवासी राजीव शाक्य पुत्र बी एस शाक्य की तकरीबन एक बजे बाइक संख्या यूपी 76ई 8476 को चोरों ने उड़ा दिया। जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किये बिना ही उसे टरका दिया। युवक रिपोर्ट दर्ज कराने को भटक रहा है।
वहीं तीसरी घटना में उत्तर प्रदेश जलनिगम के जूनियर इंजीनियर सर्वेश सिंह की मोटरसाइकिल संख्या यूपी ७५ एल ४८ ६८ उस समय चोरों ने सिटी हास्पिटल आवास विकास से उड़ा दी जब वह अपनी पत्नी को दवा दिलाने के लिए लाया था। पीड़ित ने कोतवाली में जाकर सूचना दी तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किये बगैर जूनियर इंजीनियर को टरका दिया।