40 साल से कर रहा हूं आर्मी की पढ़ाई : लेफ्टिनेंट जनरल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंटल सेन्टर में एक सैनिक सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा ने रंगरूट व अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की शिक्षा ग्रहण करने के बाद जब जवान रेजीमेंटल सेन्टर में भर्ती हो जाता है तो उसे आर्मी की पढ़ाई करनी पड़ती है। आर्मी एक ऐसा स्कूल है जहां जवान पूरे जीवन सीखता ही रहता है। मुझे खुद आर्मी की पढ़ाई करते-करते 40 वर्ष हो गये, लेकिन अभी भी मैं नये-नये तरीके से आर्मी की शिक्षा ले रहा हूं।

लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा अति विशिष्ट सेवा मेडल ने राजपूत रेजीमेंट सेन्टर के बहादुर जवानों, सरदार साहिबान, रिक्रूट्स को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा बचपन भी यहीं राजपूत रेजीमेण्ट में ही गुजरा और यहीं मैं अफसर बनकर भी आया। राजपूत रेजीमेण्ट के जवान का मतलब है, एक अब्बल दर्जे का सिपाही जो देश की आन वान और शान के लिए हमेशा अपने प्राण बलिदान करने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने जवानों को अच्छा सैनिक बनने के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि अब्बल दर्जे का सिपाही बनने के लिए जरूरी है अपनी रेजीमेंट का इतिहास जानना। उन्होंने कहा कि राजपूत रेजीमेंट का इतिहास बड़े स्वर्ण अक्षरों में लिखा है। रेजीमेंट का इतिहास तकरीबन 300 साल पुराना है।

उन्होंने राजपूत रेजीमेण्ट सेन्टर के जवानों से कहा कि जब कोई पलटन किसी क्षेत्र में अच्छा काम करती है चाहे वह खेल का मैदान हो या युद्ध का मैदान तो हम लोगों को खुशी होती है। हमें ऐसे साहसी और वीर लोगों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने जवानों से कहा कि हर आदमी की इच्छा आगे बढ़ने की होती है और मैं चाहता हूं कि हमारे रेजीमेंट का जवान अफसर बने। हर साल तकरीबन पांच अफसर रेजीमेंट से जरूर बनने चाहिए। तभी हम अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों को याद करते हुए जवानों से कहा कि यह हमारा फर्ज और धर्म है कि जो हमारे साथी रिटायर हो गये वह रेजीमेंट से अलग कदापि नहीं हुए। हम लोगों को चाहिए जब हम छुट्टी पर जायें तो अपने आस पास के सेवानिवृत्त राजपूत रेजीमेण्ट के साथियों के बारे में हालचाल जरूर लें और इस बावत अपने अधिकारी को अवगत करायें। विशिष्ट सेवा मेडल जनरल आफीसर कमाण्डिंग इन चीफ पश्चिमी कमाण्ड एवं कर्नल आफ दि राजपूत रेजीमेंट ने भी जवानों को संबोधित किया।

नायक मदन सिंह को आर्मी कमाण्डेशन कार्ड
फर्रुखाबादः लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा ने नायक मदन सिंह जीओसी इन सी को आर्मी कमाण्डेशन कार्ड देकर सम्मानित किया। वहीं सिपाही हरकेश सिंह, हवलदार, राघव सिंह, नायक अनिल कुमार, सिपाही जयराम, नायक धर्मपाल, लायस नायक रामबहादुर सिंह, सिपाही संजीव सिंह, हवलदार क्लर्क शिव प्रताप सिंह,  कैडिट प्रवेश कुमार, कैडिट ऋषीकेश कनौजिया, कैडिट सुरजीत को भी सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।