अल्पसंख्यक अधिकारी बोले मदरसों की स्थिति दयनीय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला अल्पसंख्यक अधिकारी मोहम्मद तारिक ने जनपद के लगभग 50 मदरसों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि अधिकतर मदरसों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। इनमें शिक्षा का स्तर अत्यंत निम्न व घटिया स्तर का है।

मो0 तारिक ने बताया कि उन्होंने निरीक्षण के समय पाया कि अधिकतर मदरसों में अप्रशिक्षित अध्यापक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। कई मदरसों में शिक्षण कार्य समय से नहीं किया जा रहा है मात्र अभिलेखों में ही दर्शाया जा रहा है। मदरसों में पढ़ाई निचले स्तर की हो रही है। मदरसों के सुधार के लिए अध्यापकों को प्रशिक्षण देने की योजना शासन स्तर से भी कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत मदरसा शिक्षकों को डायट से प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिस प्रशिक्षण के लिए प्रति बैच 750 रुपये उपलब्ध कराया जायेगा। एक बैच एक सप्ताह तक चलेगा उसके बाद दूसरा बैच प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा।
अल्पसंख्यक अधिकारी ने स्वयं स्वीकार किया कि मदरसों में पढ़ाई गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रही है। मदरसा की दशा अत्यंत दयनीय है जिसे सुधारे जाने की जरूरत है।