विद्यार्थी परिषद ने डीएन कालेज के सामने पीएम का पुतला फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले दो दर्जन छात्रों ने जिला मुख्यालय स्थित डीएन कालेज के बाहर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पुतला फूंक कर भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने मांग की कि यदि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम हैं तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

इस अवसर पर नगर मंत्री अखिल पाठक ने कहा कि केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार पर ढुलमुल रवैया छोड़कर स्पष्ट जबाव दे और लोकपाल बिल को पारित तत्काल पारित करें। नगर सह मंत्री आलोक दुबे ने कहा कि यदि कांग्रेस के पास मनमोहन सिंह के अलावा कोई विकल्प नहीं है तो मध्यावर्ती चुनाव करायें। पूर्व नगर मंत्री रमेश राठौर ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई गलती नहीं है तो वह इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें। सह जिला संयोजक आशीष सिंह राठौर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने यूपीए 2 में कांग्रेस ने सिर्फ एक ही उपलब्धि पायी है जोकि भ्रष्टाचार है। कोयले के इस काले रंग से मनमोहन सिंह का ही नहीं वल्कि सोनियागांधी समेत समस्त केन्द्र सरकार का चेहरा काला हुआ है। प्रधानमंत्री तत्काल इस्तीफा दें।

इस अवसर पर नीरज पाल, मोहित कटियार, विट्टनलाल अग्निहोत्री, आशुतोष दुबे, अनिल दुबे, आयुष पाण्डेय, निहाल सिंह, राजीव वर्मा, शिवम यादव, मानसिंह, आशू यादव, रवी कुमार, विवेक यादव, अमित दुबे, आशुतोष कटियार, विनय कुमार सगर आदि मौजूद रहे।