फर्रुखाबाद: मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रही एक डीसीएम मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मदनपुर व खिमशेपुर के बीच में रोडवेज बस से टकरा गयी। जिससे डीसीएम के परखच्चे उड़ गये व उसमें सवार पूर्व प्रधान के पुत्र सहित दो की मौत हो गयी व आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक इटावा रोड बेबर के मोहल्ला मरकछइया निवासी प्रमोद दीक्षित पुत्र हरगत दीक्षित की बीते दिन कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी व उसके पास से मारुति कार छीन कर भाग गये। जिसके शव को लेकर गुरुवार को डीसीएम पर सवार होकर आधा सैकड़ा से अधिक लोग दो डीसीएम पर सवार होकर फर्रुखाबाद घटियाघाट के लिए निकले। तभी मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मदनपुर व खिमशेपुर के बीच हरदोई की बस से डीसीएम की आमने सामने की भिड़न्त हो गयी। भिड़न्त इतनी जबर्दस्त थी कि डीसीएम के ड्राइवर की तरफ का हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा। जिससे डीसीएम में सवार भुल्लन पुत्र गोवर्धनलाल, बल्लभ पुत्र उमाशंकर दीक्षित, आशुतोष दीक्षित पुत्र राजेश दीक्षित, सनी पुत्र नरेश दीक्षित, विमल गुप्ता पुत्र प्रयाग गुप्ता, श्याममोहन गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता के अलावा प्रदीप दीक्षित पुत्र मुन्नालाल दीक्षित निवासी इटावा रोड बेबर गंभीर रूप से घायल हो गये। भिड़न्त में डीसीएम पर सवार 28 वर्षीय अजय पुत्र राजेन्द्र वारी व 24 वर्षीय हरगोविंद पुत्र सत्यपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हरगोविंद निवासी पखना के पूर्व प्रधान सत्यपाल का पुत्र है। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें सनी पुत्र नरेश दीक्षित व प्रदीप दीक्षित पुत्र मुन्नालाल की हालत गंभीर होने पर उसे रिफर कर दिया गया।