फार्म चढ़वाने को लेकर तहसील में आवेदक व बाबू भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील सदर में बुधवार को फार्म चढ़वाने तहसील के कम्प्यूटर कक्ष में पहुंचे आवेदकों ने बाबू पर पैसा लेकर भी फार्म देर से चढ़ाने को लेकर कार्यालय के अंदर जमकर हंगामा काटा। जिसमें बाबू व आवेदकों के बीच आपस में तनातनी भी हो गयी।

तहसील सदर में फार्म इन्ट्री करने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी भी इस पूरे प्रकरण पर अपनी नजर आन लाइन गड़ाये हुए हैं। लेकिन इतनी मसक्कत के बावजूद तहसील के कर्मचारी व लेखपाल अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे। तहसील में आवेदन करने आये कई आवेदकों ने लेखपाल से दो-दो सौ रुपये तक घूस लेकर प्रमाणपत्र जारी करने की बात कही। तो कहीं कम्प्यूटर पर फार्म चढ़ाने को लेकर सम्बंधित तहसील कर्मचारी आवेदकों की मजबूरी का बखूबी फायदा उठा रहे हैं और जिसके चलते आवेदकों से 50-50 रुपये तक की वसूली की जा रही है। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने आज कम्प्यूटर कार्यालय के अंदर जमकर हंगामा काटा। बाद में जैसे तैसे मामला शांत हो सका।