फर्रुखाबाद: प्रमाणपत्रों को समय पर व ठीक तरीके से स्केन करने की जानकारी देने के लिए तहसीलदार सदर ने मंगलवार दोपहर को लोकवाणी केन्द्र संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें केन्द्र संचालकों को फार्म इत्यादि सुचारू रूप से भरवाने आदि की जानकारी दी गयी।
तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी ने तहसील सभागार में लोकवाणी केन्द्र संचालकों की बैठक कर संचालकों को सुचारू रूप से फार्म भरने व गांव मोहल्लों को ठीक तरह से समझकर भरवाने के निर्देश दिये। तहसीलदार ने केन्द्र संचालकों को फार्मों को केन्द्र पर अधिक मात्रा में जमा करा लेने व कई-कई दिनों तक अपलोडिंग न कर पाने की बजह से समय पर व्यक्तियों को प्रमाणपत्र न मिल पाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्र संचालक अपने काम के हिसाब से ही फार्म जमा करायें जिससे केन्द्रों पर हंगामा होने की स्थिति नहीं बन पायेगी। उन्होंने कहा कि तहसील में देर रात तक प्रमाणपत्र जारी करने का काम जारी है और सभी आवेदकों को समय पर प्रमाणपत्र जारी हो जायें यह प्रयास किया जा रहा है।