फर्रुखाबाद: प्रदेश में शिक्षकों के किये गये अन्तर्जनपदीय तबादलों के क्रम में 31 अगस्त को समस्त शिक्षकों को अपने अपने तैनाती स्थलों पर पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करानी है। लेकिन स्कूलों के खाली हो जाने के भय से किसी भी जनपद से अभी तक कार्यमुक्ति के आदेश नहीं किये गये हैं। जिससे शिक्षक दुविधा में फसे हुए हैं। मंगलवार को लगभग दो दर्जन शिक्षिकाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से जनपद के बीएसए द्वारा उन्हें रिलीव न करने की शिकायत की।
विदित हो कि शासन द्वारा बेसिक शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादलों के लिए आवेदन मांगे गये थे। आवेदन के क्रम में शिक्षकों का तबादला भी एक जनपद से दूसरे जनपदों के लिए कर दिये गये और आदेश जारी कर दिये गये कि सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति 31 अगस्त तक अपने नये तैनाती स्कूल में दर्ज करा दें। लेकिन अभी तक किसी भी शिक्षक को कार्यमुक्ति के आदेश नहीं दिये गये हैं। जिससे शिक्षकों के लिए तबादला कराना बबाल ए जान बना हुआ है। इसी क्रम में जनपद फर्रुखाबाद से अन्य जनपदों में किये गये तबादलों से सम्बंधित लगभग दो दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी से शिकायत की कि उनका तबादला हो जाने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल कार्यमुक्ति के आदेश पत्र नहीं दे रहे हैं।
जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाया और समस्या पूछी। जिस पर दबी जुबान से बीएसए ने जनपद के स्कूल खाली हो जाने का रोना रोया। उन्होंने कहा कि अभी तक अन्य जनपदों से तबादलों से आये शिक्षकों ने आमद नहीं करायी है। जिससे यदि इन शिक्षकों को अपने यहां से रिलीव कर दिया जायेगा तो जनपद के कई स्कूल शिक्षक विहीन हो जायेंगे। जिस पर मामले को समझते हुए डीएम ने उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके बाद बीएसए ने शिक्षकों से कहा कि वह 26 अगस्त तक तो छुट्टी पर ही बने रहे अब वह लोग अपने कागज इत्यादि कार्यालय में जमा करायें इसके बाद उनको रिलीव कर दिया जायेगा।