केवल अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए खाते की अनिवार्यता का मदरसा संचालकों ने किया विरोध

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): समाजवादी पार्टी के विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के कमालगंज स्थित बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में पहुंचकर लगभग एक दर्जन मदरसा संचालकों ने पहुंचकर सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रों के खाते की अनिवार्यता किये जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि केवल अल्पसंख्यक छात्रों को ही खाते की अनिवार्यता क्यों रखी गयी है बाकी छात्रों को भी तो छात्रवृत्ति मिलती है उनको इस व्यवस्था में शामिल क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने विधायक से गुहार लगायी कि उनके विरोध को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंचाया जाये।

कमालगंज स्थित बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में क्षेत्र के समस्त मदरसा संचालक इकट्ठा हुए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये शासनादेश के अनुसार अल्पसंख्यक पूर्व दशम कक्षाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति उनके खातों में ही दी जाये। इसके लिए उनके खाते किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुलवाये जायें।  तथा खातों में पैसा आने पर उन्हें एसएमएस द्वारा सूचना दी जाये। इसका संस्था मालिकों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर यह शासनादेश अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए जारी किया तो बैकवर्ड व अन्य जातियों के छात्रों को भी तो छात्रवृत्ति मिलती है उनके लिए भी यही शासनादेश जारी किया जाना चाहिए। शासनादेश से यह साफ जाहिर होता है कि अल्प संख्यक समुदाय के बच्चों को लाभ न पहुंचाया जाये। बैंके जीरो वैलेंस से खाता खोलने को तैयार नहीं हैं। 500 रुपये में खाता खोलकर 300 रुपये छात्रवृत्ति लेने के लिए अभिभवक भी पीछे हट रहे हैं। उन्होंने विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी से कहा कि उनकी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाये। यदि उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो उच्च न्यायालय का सहारा लिया जायेगा।

इस अवसर पर मुवीन सिद्दीकी प्रिंसपल मदरसा जफरुल इस्लाम जरारी, शमीम खान प्रिंसपल सरसैय्यद पब्लिक स्कूल, मौलाना शकील, आफताब आलम, मासा अल्लाह, फीरोज खान, रिजवान, अब्दुल मुजीद, डा0 मंसूद, अब्दुल मुईद, कामरान अहमद, मौलाना इदरीश, रोशन साहब, जमाल सिद्दीकी, बबलू खान, डा0 जैनुद्दीन, राजू सिद्दीकी जरारी आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।