मुस्लिम मेधावी बच्चों को एजूकेशनल मूवमेन्ट सोसाइटी ने दिए पुरस्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एजूकेशनल मूवमेन्ट सोसाइटी द्वारा मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन फतेहगढ़ स्थित गोपाल फंक्सन पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनवार अहमद खां व मुख्य अतिथि मंजूर अहमद रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रहे।

इस अवसर पर जामिया मिलिया यूनीवर्सिटी के चांसलर मौलाना फजलुर्रहमान ने मुस्लिम मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे रही है, फिर भी अगर आप लोग न पढ़ पायें तो बड़ी शर्म की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से बात की है और जल्द ही मुसलमानों की शिक्षा में सुधार के लिए और भी समुचित उपाय किये जायेंगे। मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में कुल 164 छात्र 316 छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। टाप करने वालों में मो0 शकील, कुमारी नेहा अंजुम, शान आफताब, कुमारी साहिबा, कुमारी हुमैरा रहमत, कुमारी फारिया रहमत, वजाहत जंग, जैवा अंसारी, अमरीन गुल, रिजवान अहमद आदि शामिल रहे। इस अवसर पर जनाब मोहम्मद आजम खां, डा0 इदरीश कुरैसी, मो0 तारिक, समीउल्ला सिद्दीकी, रियाज अहमद फारुकी, नसर खालिक, मसरूर हुसैन आदि सहित भारी संख्या में मुस्लिम छात्र-छात्रायें व उनके परिजन मौजूद रहे।