संपत्ति बचाने को बेटों ने शराबी-जुवारी बाप को गला दबाकर मार डाला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतवर्ष में जहां एक ओर राम और श्रवण कुमार जैसे पितृभक्त पुत्रों की मिसालें आज भी लोग देते हैं जिन्होंने पिता के आदेश को सिरोधार्य कर अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ शनिवार देर शाम एक ऐसी घटना घटी कि सुनने वालों के दिल दहल गये। सम्पत्ति के चक्कर में दो पुत्रों ने अपने पिता की ही गला दबाकर हत्या कर दी। दोनो पुत्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी 45 वर्षीय श्रीपाल पुत्र शिवबख्श सोमवंशी की उसके पुत्र प्रदीप उर्फ सोनू व धीरू ने गला दबाकर हत्या कर दी। मृतक के भाई दानसिंह ने बताया कि श्रीपाल की पत्नी का स्वर्गवास कई वर्ष पहले हो चुका है। तभी से श्रीपाल दारू पीने के आदी हो गये। कहतें हैं कि जब बुरे दिन आते हैं तो हर कोई साथ छोड़ देता है और व्यक्ति का दिमाग पतन की तरफ मुड़ जाता है। दारू के साथ-साथ श्रीपाल को जुए की लत भी लग गयी और लत ऐसी लगी कि उसने अपनी जमीन बेचना शुरू कर दिया। 35 बीघा जमीन में 24 बीघा जमीन श्रीपाल ने गांव के ही एक धन्नासेठ के साथ गिरवीं रख दी। बाकी 11 बीघा जमीन जुए और दारू में उड़ा दी।

इधर इसी बीच श्रीपाल के बड़े पुत्र धीरू का विवाह भी हो गया। पिता की आदत से दोनो पुत्र काफी परेशान रहने लगे। पुत्र भी दारू पीने लगे। इस बात को लेकर कुछ माह पूर्व श्रीपाल के पुत्रों ने विवाद में श्रीपाल की टांग भी तोड़ दी थी। लेकिन कोई विशेष परिवर्तन उसमें नहीं आया। फिर दोनो पुत्रों ने पिता को मारने की योजना बनायी और उन्होंने पिता के ही साथ रात में मुर्गे की दावत उड़ाकर दारू पी और पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के दौरान श्रीपाल बुरी तरह से चीखा। चीख की आवाज सुनकर दानसिंह व अन्य परिजन आ गये और दोनो पुत्रों को कमरे में बैठे हुए दबोच लिया। किसी ने पुलिस को सूचना देदी और दोनो को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि दोनो पुत्रों ने सम्पत्ति बेचने से परेशान होकर हत्या की है। दोनो पुत्रों को राजेपुर थानाध्यक्ष दिलेश सिंह ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जायेगी।