पासवर्ड चोरी कर बनाये गये तीन वोटर आईडी-कार्ड की जांच के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्जी वोटर आईडी कार्ड के गोरखधंधे के चलते शनिवार को तीन फर्जी कार्ड बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत एक वेंडर ने इस मामले में एडीएम से लिखितशिकायत की है।

वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले वेंडर उज्जवल बाजपेयी ने अपर जिलाधिकारी को लिखित रूप से सूचित किया है कि उनका गोपनीय पासवर्ड चोरी कर किसी ने उसकी आईडी से भोजपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के तीन फर्जी वोटर आईडी कार्ड तैयार कर वितरित कर दिये गये हैं। विवरण के अनुसार ग्राम गाजीपुर नगला घना मजरा ज्योंता बूथ संख्या 86 की सोनी पत्नी कर्मवीर के नाम (वोटर आईडी कार्ड संख्या UT1573484), ग्राम मुड़गांव बूथ संख्या 117 की सुनीता पत्नी राजीव (वोटर आईडी कार्ड संख्या UT1574136) व हसन मोहम्म्द पुत्र शहाबुद्दीन (वोटर आईडी कार्ड संख्या UT1574144) फर्जी तौर पर जारी किये गये हैं।

अपर जिलाधिकारी केके सिंहन ने बताया कि प्रकरण की शिकायत मिली है। मामले की जांच के लिये तहसील सदर को लिख दिया गया है।