फर्रुखाबाद: बीते एक सप्ताह पूर्व अधिवक्ता के साथ रिटायर्ड कलेक्ट्रेट कर्मचारी व उसके साथियों द्वारा मारपीट करने के मामले में शनिवार को लगभग एक दर्जन अधिवक्ता पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से मिले।
अधिवक्ताओं ने कहा कि आकाश सक्सेना निवासी ग्वालटोली फतेहगढ़ बीते 16 अगस्त को कचहरी आये हुए थे। तभी रिटायर्ड कलेक्ट्रेट कर्मचारी विश्वनाथ कठेरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की। मारपीट करने के बाद आकाश सक्सेना पर ही 17 अगस्त को मारपीट करने का झूठा मुकदमा विश्वनाथ कठेरिया की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि आकाश कठेरिया के द्वारा डाक से भेजे गये प्रार्थनापत्र पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि आकाश सक्सेना की तरफ से विश्वनाथ कठेरिया पर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाये।