दवा प्रतिनिधियों ने हड़ताल रख निकाला बाइक जुलूस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दवा प्रतिनिधियों ने गुरुवार को सामूहिक हड़ताल रख लगभग एक सैकड़ा दवा प्रतिनिधियों ने शहर के टाउनहाल से बाइक जुलूस निकाल कर फतेहगढ़ मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन एसडीएम भगवानदीन वर्मा को सौंपा।

उत्तर प्रदेश मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल रखा तथा अपने कार्य का पूर्णतः बहिस्कार किया। टाउनहाल पर लगभग एक सैकड़ा दवा प्रतिनिधि सुबह तहड़के से ही एकत्र हुए। जहां से सभी एकत्र होकर बाइकों से जुलूस की शक्ल में फतेहगढ़ मुख्यालय पहुंचे। दवा प्रतिनिधियों ने मांग की कि उन्हें नौकरी की सुरक्षा हेतु किसी भी सरकारी हास्पिटल में कार्य करने की पूर्णतः छूट दी जाये। दवा कंपनी में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाये, एकल नियुक्तिपत्र लागू किये जायें। वहीं उन्होंने दवा प्रतिनिधियों को एजेंट आफ करप्शन की संज्ञा का विरोध किया।

इस अवसर पर दिलीप द्विवेदी, अतुल शर्मा, अजीत अवस्थी, हरगोविंद सैनी, विशाल, पंकज दीक्षित, राममोहन मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, अभिषेक शुक्ला, राघवेन्द्र मिश्रा, संगीत त्रिपाठी, रितेश अवस्थी, नवीन पाण्डेय, प्रतीक मिश्रा, अजय सिंह, आलोक त्रिवेदी, विजय सिंह, विनीत द्विवेदी, विपिन बाजपेयी, धर्मेन्द्र मिश्रा, देवेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।