नाहिद हत्याकाण्डः मृतक के परिजनों ने कोतवाली घेरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीती रात बढ़पुर स्थित मानवरहित क्रासिंग के पास भीकमपुरा निवासी नाहिद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके दो दोस्तों को हिरासत में भी ले लिया। देर शाम मृतक नाहिद के परिजनों सहित तकरीबन एक सैकड़ा लोगों ने कार्यवाही को लेकर थाने का घेराव कर दिया।

मृतक नाहिद अंसारी की मौत के बाद उसके पीछे हत्या या खिलवाड़ की गुत्थी उलझती चली जा रही है। जहां एक ओर पुलिस हिरासत में बैठे नाहिद के दोनो दोस्त निहाल पुत्र इकबाल, राहुल निवासी चीनीग्रान के अनुसार उन्होंने दारू पीने के बाद ट्रेन के आगे रेस लगाने की शर्त लगायी थी। जिसके चलते नाहिद चपेट में आ गया। नाहिद की ट्रेन की चपेट में आने से हम लोग घबरा गये और घटना से बगैर किसी को बताये फरार हो गये। लेकिन यही बात उसके दोनो दोस्तों को कानून के शिकंजे में फंसा सकती है कि आखिर यह सभी लोग वियर पीने के लिए मानवरहित क्रांिसंग के पास अंधेरे में क्या कर रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने बचाओ- बचाओ और मारो-मारो की आवाज ट्रेन निकलने से पहले सुनी लेकिन अंधेरा होने की बजह से वहां जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया। पुलिस ने दोनो दोस्तों को हिरासत में रखा है।

उधर देर शाम नाहिद के परिजन कोतवाली आ धमके और शहर कोतवाल विजय बहादुर पर कार्यवाही करने का दबाव बनाया। जिस पर शहर कोतवाल ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फरार दोस्तों के वयान पर अटकी कानूनी कार्यवाही
मृतक नाहिद के दो दोस्तों निहाल व राहुल को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है वहीं एक अन्य दोस्त अमित सिंह निवासी आवास विकास घर से फरार है। जिसके वयान पर पुलिस की कानूनी कार्यवाही टिकी हुई है। शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने मृतक के परिजनों से कहा कि अमित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जायेगी। पूूछताछ में अगर दोनो दोस्तों और अमित के वयान में कुछ अंतर पाया गया तो मामला दूध की तरह साफ हो जायेगा। वहीं पुलिस को अब कार्यवाही के लिए नाहिद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने एक दिन का समय मृतक के परिजनों से मांगा है। इसमें उन्होंने कहा कि मामले की तह तक जाकर आरोपियों पर कार्यवाही की जायेगी। फिलहाल इस घटना से सम्बंधित अन्य कई युवकों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। कोतवाल ने आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल सिंह को बुलाकर अमित को शीघ्र हिरासत में लेने के निर्देश दिये।