फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला मख्खन वाली गली निवासी पूर्व सैनिक रामशंकर गुप्ता की 60 वर्षीय पत्नी पुष्पा खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर में आग लगने से बुरी तरह झुलस गयी। हालत गंभीर होने पर फतेहगढ़ के एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रामशंकर गुप्ता कुछ वर्ष पूर्व ही आर्मी से सेवानिवृत्त हुए है। रामशंकर के एक पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री का विवाह हो चुका है। पुत्र दीपक गुप्ता आर्मी में जूडो करांटे का टीचर है। बुधवार को दोपहर रामशंकर की पत्नी पुष्पा घर पर खाना बना रही थी। पास में ही दो बड़े सिलेण्डर व एक छोटा सिलेण्डर रखा था। खाना बनाते समय सिलेण्डर का पाइप लीक हो गया। जिससे अचानक सिलेण्डर में आग लग गयी। अचानक लगी आग ने पुष्पा को अपने आगोश में ले लिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर कुछ पड़ोस में रहने वाले हाकर मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे जल रही पुष्पा की आग बुझाई। सूचना मिलने पर रामशंकर गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। महिला के जलने की जानकारी होने पर कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिजनों ने घायल पुष्पा को फतेहगढ़ चौराहा स्थित नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।