फिल्मी इस्टाइल में ट्रेन के आगे रेस लगाने में गई युवक की जान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला भीकमपुरा निवासी स्व0 मोहम्मद हनीफ अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र नाहिद अंसारी उर्फ वासू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने उसके कुछ मित्रों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने निहाल व अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक व उसके दोस्तों ने ट्रेन के आगे रेस लगाने की शर्त लगी थी। जिस बजह से नाहिद ट्रेन की चपेट में आ गया।

मृतक के भाई आशिम ने बताया कि नाहिद दिल्ली में कम्प्यूटर हार्डवेयर का कोर्स कर रहा था। उसके पिता का स्वर्गवास कुछ समय पहले हो चुका है। दिल्ली में उसके भाई शारिक, आशिम व आरिफ अंसारी रहते हैं। जहां पिछले दो वर्षों से नाहिद कम्प्यूटर का कोर्स कर रहा था। आशिम के अनुसार उसके कुछ दोस्त निहाल निवासी चीनीग्रान, अजेन्द्र, अमित निवासी आवास विकास जोकि बचपन से ही उसके साथ पढ़े थे। कक्षा आठ तक पढ़ाई करने के बाद नाहिद दिल्ली चला गया। ईद पर नाहिद छुट्टी लेकर आया था। छुट्टी न मिल पाने के कारण ईद वाले दिन ही बमुस्किल नाहिद घर आ पाया था। तब से वह घर पर ही था। बीती शाम तकरीबन साढ़े सात बजे नाहिद के दोस्त आये, उस समय नाहिद घर पर सो रहा था। सोते हुए नाहिद को उसके दोस्तों ने उठाया और घूमने के बहाने घर से बुला ले गये।

काफी देर हो जाने के बाद नाहिद घर नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता सताने लगी। रात तकरीबन 10 बजे आशिम के घर पुलिस का फोन गया कि एक युवक घायल अवस्था में विकास नगर बढ़पुर की मानवरहित क्रासिंग पर पड़ा है। जिसकी जेब में मोबाइल मिला। उसी मोबाइल से नम्बर निकालकर घायल के परिजनों को फोन किया गया और आईटीआई चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी घायल अवस्था में नाहिद को लेकर रात तकरीबन साढ़े 10 बजे लोहिया अस्पताल आये। सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी लोहिया अस्पताल पहुंचे लेकिन हालत गंभीर होने पर नाहिद को रिफर कर दिया गया। परिजन तत्काल नाहिद को प्राइवेट वाहन द्वारा कानपुर के लिए रवाना हो गये। रास्ते में कन्नौज से आगे वाहिद की मौत हो गयी।

आईटीआई चौकी इंचार्ज अनूप तिवारी ने बताया कि रात में घायल पड़े युवक की सूचना उन्हें फोन द्वारा प्राप्त हुई थी। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद परिजनों को उसी के मोबाइल से सूचित किया गया था। घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आगे की जांच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर होगी।