वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को दी वित्तीय जानकारियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एच सी बी सिन्हां द्वारा जनपद के कम्पिल क्षेत्र के जिजौटा बुजुर्ग गांव में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय साक्षरता के प्रसार के दौरान वृक्षारोपण कराया गया।
साक्षरता अभियान के दौरान ग्रामीणों को बचत, अन्तरण, किसान क्रेडिट कार्ड, संयुक्त देयता समूह, सौर्य ऊर्जा प्रकाश प्रणाली तथा आर्यावर्त सर्वशक्ति सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक ग्रामीणों ने बैंक की आर्यावर्त सर्वशक्ति सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाया। ग्रामीणों को एक मुश्त समाधान योजना तथा योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान बैंक के वित्तीय समावेशन अधिकारी, मधुसूदन श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक रुदायन आलोक मिश्रा, सूक्ष्म बीमा पालिसी उपलब्ध कराने वाली कम्पनी बजाज एलियान्ज के जिला प्रबंधक परवेज, स्टार यूनियन दाई-ईची के जिला प्रबंधक मिर्जा आजिम बेग, गोल्डी सेवा संस्थान के अध्यक्ष डा0 संजीव गंगवार, ग्राहक सेवा प्रदाता बजरंग एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।