फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने अमृतपुर तहसील में लगे जनता दरबार में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की समस्यायें सुनने के साथ ही तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान उन्होंने उन अधिकारियों को सख्त हिदायत दी जिन्होंने पिछले तहसील दिवस में आयीं शिकायतों का अभी तक निस्तारण नहीं किया। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि अगर शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ तो अधिकारी नपेंगे।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर क्षेत्रीय नागरिकों की अवैध कब्जा, शिक्षा, आंगनबाड़ी, तालाब, अतिक्रमण, खतौनी, पैमाइस, पेंशन आदि की समस्याओं को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने पिछले तहसीलदिवस की समस्याओं का निराकरण न किये जाने पर नाराजगी जतायी। जिलाधिकारी ने हिदायत दी कि भविश्य में अगर किसी अधिकारी की शिथिलता व लापरवाही मिली तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जलनिगम द्वारा हैन्डपम्प लगाने में पक्षपात व मनमानी की जा रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता के पेंच कसे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक एन चौधरी ने कहा कि थानाध्यक्ष संदेहात्मक/आपराधिक किस्म के व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखें और उन पर अपराध नियंत्रण हेतु कड़ी कार्यवाही करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण कर कहा कि वृक्ष जीवनभर हरे रहने पर छाया, फल व आक्सीजन देते हैं और सूखने पर घरेलू उपयोग में आते हैं। इनका हमें विशेष ध्यान रखना होगा।