प्रधानों का सम्मेलन 22 को, तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आदर्श ग्राम प्रधान एसोसिएशन के बैनर तले ग्राम प्रधानों का जिला स्तरीय सम्मेलन 22 अगस्त को नवभारत सभाभवन में आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह,  प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार व विशिष्ट  अतिथि मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद रहेंगे।

सम्मेलन को सफल बनाने हेतु युद्ध स्तर पर जनपद के प्रधानों द्वारा तैयारियां की जा रहीं हैं। जिसमें सभी ब्लाकों की अलग-अलग टीमें बनायी गयीं हैं। ब्लाक बढ़पुर की टीम में संतोष कुमार यादव, संजय कटियार, राजेश कुमार राजपूत, मुफीद खां, नीलम दुबे शामिल हैं। कमालगंज टीम में अरविंद कुमार यादव, अनिल कटियार, मो0 इरफान खां, कल्लू दीक्षित, प्रमोद उर्फ पप्पू यादव, अमर सिंह, राजेपुर की टीम में उपदेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र सिंह, संजीव सिंह, रामवरन वर्मा, इकबाल खां, अशोक कुमार यादव को शामिल किया गया है। इसी प्रकार मोहम्मदाबाद, नबावगंज, शमशाबाद व कायमगंज में अलग-अलग टीमेें गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

बैठक में मांगें रखीं जायेंगी की कि वर्तमान शासन द्वारा ग्राम प्रधानों का अधिकार ग्राम शिक्षा समिति व मध्यान्ह भोजन से अलग किया गया है उसे तुरंत अधिकार दिया जाये। अध्यापकों को भवन निर्माण से अलग किया जाये जिससे पठन पाठन कार्य में व्यवधान न हो। ग्राम प्रधानों को 15000 रुपये मासिक मानदेय व 7500 रुपये मासिक पेंशन दी जाये। 73/74वां संविधान संशोधन लागू किये जायें जिसमें ग्राम पंचायतों को 29 अधिकार दिये गये थे। ग्राम पंचायतों को समानांतर सरकार का दर्जा दिया जाये। ग्राम प्रधानों का पांच लाख का बीमा किया जाये। ग्राम पंचायतों में दैवीय आपदा कोष स्थापित किये जायें। मनरेगा का पैसा सीधा ग्राम पंचायतों के खाते में दिया जाये आदि।