बेहोश होकर गिरा ईदगाह में तैनात सिपाही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन हुई बारिश के बाद जमीन से निकल रही भयानक गर्मी ने वातावरण को उमसभरा बना दिया। जिसके चलते नमाज अदा करने के दौरान नमाजी पसीने से तरबतर रहे। वहीं ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही गर्मी की बजह से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

नई ईदगाह में नमाजियों का आना सुबह से ही शुरू हो गया था। 8 बजते-बजते नमाजियों की भारी भीड़ एकत्र हो गयी। एक तो उमस भरी गर्मी ऊपर से भीड़ अधिक हो जाने की बजह से गर्मी और बढ़ गयी। जहां एक तरफ नमाजियों को गर्मी ने पसीने में डुबा दिया। वहीं दूसरी तरफ छुट्टी पर तैनात पुलिस का सिपाही डीएस यादव अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। सिपाही के जमीन पर गिरते ही नमाज अदा करने पहुंचे नमाजियों में अफरा तफरी मच गयी। कुछ देर बेहोश पड़े रहने के बाद सिपाही को जैसे तैसे होश आया।

लेकिन उसकी तबियत काफी देर तक खराब बनी रही। नमाज  अदा करने आये नमाजियों ने सिपाही को पानी इत्यादि पिलाकर बैठा दिया। काफी देर बैठे रहने के बाद सिपाही पुनः खड़ा हुआ।