कालाबाजारी के लिए ले जाया गया राशन आढ़त से बरामद, ट्रैक्टर चालक हिरासत में

Uncategorized

मोहम्मदाबाद  (फर्रुखाबाद): जनपद में जिलाधिकारी के सख्त रवैये के बावजूद राशन कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रति दिन होने वाली डीएम के जनता दरबार में कोटेदारों के राशन कालाबाजारी किये जाने की शिकायतें सबसे ज्यादा होती हैं। लेकिन उनकी जांच व उन पर कार्यवाही न होने से राशन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। राशन कालाबाजारियों की जांच के नाम पर मात्र खाना पूरी किये जाने से ग्रामीण अपने हक से वंचित हैं व राशन माफिया मालामाल हो रहे हैं। गुरुवार को मोहम्मदाबाद विकासखण्ड के ग्राम ऊगरपुर के कोटेदार को एक आढ़ती के यहां राशन के चावल व गेहूं बेचते धर दबोचा।

विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर सुल्तानपट्टी के कोटेदार उपेन्द्र सिंह राठौर उर्फ टिल्लू प्रति माह की तरह गुरुवार को भी राशन का गेहूं व चावल ट्रैक्टर पर लादकर मोहम्मदाबाद गल्ला मण्डी पहुंचा। जिसकी सूचना किसी ने मोहम्मदाबाद पुलिस को दे दी। तब तक कोटेदार ने ट्रैक्टर से गेहूं को आढ़त पर उतरवा दिया। 8 बोरे चावल ही ट्रैक्टर में शेष रह गये थे। पुलिस ने मोहम्मदाबाद मण्डी पहुंचकर देवनरायन गुप्ता आढ़ती की दुकान से कालाबाजारी कर रहे आठ बोरी चावल पकड़ लिए।

ट्रैक्टर चालक अरविंद सिंह निवासी ऊगरपुर सुल्तानपट्टी पहले तो पुलिस से टालमटोल करने लगा। लेकिन पुलिस के सख्ती बरतने पर उसने साफ-साफ बता दिया कि राशन कोटेदार उपेन्द्र सिंह राठौर का है। फिलहाल पुलिस ने अरविंद को हिरासत में लेकर ट्रैक्टर व राशन को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर को कोतवाली में खड़ा करवाकर फूड इंस्पेक्टर मुन्ना सिंह गौर को फोन पर सूचना दी गयी। मुन्ना सिंह गौर ने मण्डी पहुंच कर जांच पड़ताल की। अभी तक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार कोतवाली प्रभारी पर कई नेता फोन कर दबाव बनाने का भी प्रयास कर रहे हैं लेकिन डीएम व एसडीएम के संज्ञान में आ जाने के कारण मामला अभी फंसा हुआ है।