फर्रुखाबाद: डाक विभाग ने ग्राहकों व एजेंटों को जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें डाक विभाग से जुड़ी कई पालिसियों व डाक सम्बंधी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे निदेशक डाक सेवा प्रीती अग्रवाल ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि डाक विभाग से लोगों का नाता विश्वास का है। इसमें आम जनता पूरे भरोसे के साथ अपना इन्वेस्टमेंट करती है। उन्होंने कहा कि बाजार में न जाने कितनी प्राइवेट संस्थायें जनता को अच्छी व लुभावनी स्कीमें दिखाकर अपनी तरफ आकर्षित कर रहीं हैं। परन्तु इसके बावजूद भी लोगों का भरोसा डाक विभाग से जुड़ा हुआ है। डाक विभाग इस बात का पूरा प्रयास करता है कि उसके ग्राहक को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो पाये। उन्होंने डाक विभाग से जुड़ी कई पालिसियों, आर डी, एफ डी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने डाक विभाग के एजेंटों को बताया कि अगर वह लोग पक्के इरादे के साथ जुट जाये ंतो कार्य में प्रगति अपने आप शुरू हो जायेगी। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्टर से आये हुए ग्राहकों को कई प्लान समझाये।
इस दौरान डाक अधिकारी रामनरेश शाक्य, सहायक अधीक्षक डाक अरुण यादव, हरिओम त्रिपाठी, आनंद, नरेश बारा, आदित्य शर्मा, हरिओम त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।