1112 परीक्षार्थियों ने मुंशी,मोलवी की परीक्षा से किया किनारा

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जनपद में मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित की गयी मुंशी,मोलवी परीक्षा से सख्ती के चलते सुबह की पाली में 7 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 945 छात्रों ने परीक्षा से किनारा कर लिया|
पूरे जनपद के सात परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2,092 छात्रों को परीक्षा देनीं थी| जिसमे से प्रथम पाली में कुल 1112 परीक्षार्थी अपनी परीक्षा छोड़ गये| कुल 980 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी| कमालगंज के मौलाना आजाद इंटर कालेज 351 मे 194 ने ही परीक्षा दी| मदरसा फैज ए आम गढ़ीखान फरूखाबाद में 117 मे से 94 ने परीक्षा में भाग लिया| मेहदी हसन मेमोरियल इंटर कालेज जरारी में 441 मे से 206 ने परीक्षा दी| जाकिर हुसैन इंटर कालेज जाहाँगीरपुर में 375 मे से 135 ने परीक्षा मदरसा जफरुल इस्लाम जरारी 285 मे 145 व मदरसा अहसनुल उलूम शेखपुर कमालगंज में 375 मे से 171 ने परीक्षा दी| इनामुल हक शाह मेमोरियल इंटर कालेज कायमगंज रायपुर में 148 परीक्षार्थियों में से 79 ने ही परीक्षा दी|
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मकरंद प्रसाद ने बताया की परीक्षा सख्ती के चलते परीक्षार्थियों ने छोड़ दी है| अन्य परीक्षार्थियों ने सकुशल परीक्षा दी है|