ब्लाक का ताला तोड़कर चार कम्प्यूटर व प्रिंटर चोरी, चौकीदार संदेह के घेरे में

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): मोहम्मदाबाद ब्लाक के कम्प्यूटर रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे तीन मानीटर, चार सीपीयू व एक प्रिंटर चोरी हो गया। चोरी के मामले में ब्लाक के चौकीदार राकेश के लड़के राजेश पर शक जताया जा रहा है। लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। फोरेंसिक टीम को जांच हेतु सूचना दी गयी है। लगभग

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से धड़ाधड़ चोरियां हो रहीं हैं। पुलिस अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। इसी का फायदा उठाकर चोरों बीती रात मोहम्मदाबाद ब्लाक में दीवार से कूदकर अंदर घुस गये। उसके बाद उन्होंने ब्लाक परिसर में बने भवन का ताला तोड़ दिया। कमरे में रखे तीन मानीटर व चार सीपीयू के अलावा एक प्रिंटर चोरोें ने चोरी कर लिया। सुबह जब चौकीदार राकेश की पत्नी शकुंतला देवी ब्लाक को खोलने के लिए पहुंची तो ताला टूटा देख दंग रह गयी। उसने तत्काल एडीओ आर एन दोहरे को घटना के सम्बंध में सूचना दी। सूचना मिलते ही एडीओ आर एन दोहरे घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने चोरी की घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। चोर प्रिंटर को ब्लाक के बाहर दीवार के पास पड़ा छोड़ गये।

चौकीदार राकेश की पत्नी शकुंतलादेवी ने बताया कि उसने शाम को ताला लगाया था। एडीओ आर एन दोहरे ने चौकीदार राकेश पर शक जताते हुए बताया कि 2010 में भी तीन बैट्री चोरी हुईं थीं। तब भी चौकी राकेश ही था। दोहरे का कहना है कि जिस प्रकार से ताला लगाना चाहिए उस प्रकार से ताला नहीं लगा। इसी कारण चोरों ने आसानी से हत्थे तोड़कर जंजीर खोल ली।

वहीं जानकारी के अनुसार चौकीदार राकेश कई दिनों से बीमार चल रहा है लेकिन उसने इस सम्बंध में कोई भी मेडिकल नहीं दिया। उसके लगातार हस्ताक्षर हो रहे थे। वहीं लापरवाही इस हद तक थी कि कभी-कभी तो ब्लाक का मैन गेट रात को खुला ही छोड़ दिया जाता था। हालांकि बीती रात मुख्य गेट का ताला लगा था। यदि पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत की बात करें तो मोहम्मदाबाद ब्लाक से चंद कदमों की दूरी पर चौराहे पर सिपाही गश्त करते हैं। लेकिन उन्हें इस घटना की भनक तक नहीं लगी यह बात लोगों को नहीं पच रही है। पुलिस खड़ी रही और चोर चोरी करते रहे।
मोहम्मदाबाद में पुलिस की निष्क्रियता से ताबड़तोड़ चोरी की घटनायें हो रहीं हैं। एक का भी खुलासा अभी तक नहीं किया जा सका है। बीते दिनों मोहम्मदाबाद चौराहा स्थित मिठाई की दुकान में चोरी, शिवाजी नगर में वकील अहमद के मकान में चोरी हुई लेकिन अभी तक इनका खुलासा नहीं किया जा सका।
ब्लाक के एकाउंटेंट विकास व कर्मचारी सुनील ने बताया कि कम्प्यूटरों में उनका पूरे ब्लाक का डाटा फीड होने से अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर औपचारिकतायें पूरी कीं। लगभग एक लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। अभी फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।