बाजार से खाद लेने गये युवक का अपहरण

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर निवासी संदीप पुत्र कैलाशचन्द्र की बाजार खाद लेकर लौटते समय बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरण की सूचना  युवक ने अपने परिजनों को अपने मोबाइल से दी। घबराये परिजनों ने सूचना पुलिस को दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतपुर निवासी कैलाश चन्द्र का पुत्र संदीप कुमार  शनिवार की शाम कायमगंज बाजार से अपने खेतों में खडी फसल के लिए खाद लेने गया था।  साइकिल पर खाद की बोरी लादकर  गांव वापस लौट रहा था। तभी शम्भूनगला के बम्बा की पुलिया पर उसे 5-6 लोग मिले उन्होने उसे रोक लिया और जीप में जबरदस्ती डालकर ले उडे़।

संदीप ने अपने मोबाइल नम्बर 8009809540 से अपनी चाची को अपने अपहरण हो जाने की सूचना दी। उसने कहा कि मेरा अपहरण हो चुका है।  इस सम्बन्ध में कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने अपहृत संदीप के मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगा दिया है। इसके साथ ही पुलिस संदीप तथा उसके अपहरण कर्ताओ की तलाश में जुट गयी है।